रायपुर: भूपेश सरकार को 2 साल पूरे हो चुके हैं. इन 2 सालों में कांग्रेस सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर ETV भारत ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय से खास बातचीत की. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि भूपेश सरकार के लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों में किसानों की कर्ज माफी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, बिजली बिल हाफ करना, शिक्षाकर्मियों का नियमितीकरण शामिल है.
पढ़ें- कांग्रेस सरकार के 2 साल: मंत्री उमेश पटेल ने जताया जनता का आभार
सवाल : प्रदेश सरकार की लागू की गई योजनाओं का जनता को किस तरह लाभ हुआ?
जवाब : राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले हमने 36 वादे अपने घोषणापत्र में किए थे. शपथ लेने के 2 घंटे बाद मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया था. गोधन न्याय योजना के तहत गांव के अंतिम आदमी को जोड़ने का प्रयास किया गया है. धान खरीदी शुरू हो गई है. बिजली बिल माफ कर दिया गया. अलग-अलग वर्ग को लेकर सरकार योजनाएं बना रही है. चाहे महिलाएंं हों या बच्चे या प्रदेश की उद्योग नीति, सभी से आम आदमी को लाभ पहुंच रहा है.
सवाल : राम के नाम पर राजनीति किए जाने का बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है?
जवाब : देखिए सवा सौ करोड़ लोग इस भारत में रहते हैं, ऐसा कोई नहीं होगा जो सुबह भगवान को प्रणाम किए कहीं जाता होगा. राम हमारी आस्था हैं, हमारा केंद्र हैं, वो किसी पार्टी के नहीं हैं. भगवान राम की तस्वीर की अगर बात करें, तो ये हमारे जीवनभर की पूंजी है. इस वजह से हमारा रिपोर्ट कार्ड हमने भगवान के नाम से प्रस्तुत किया है.
पढ़ें- EXCLUSIVE: 'भूपेश बघेल आतंक का चेहरा, टीएस बाबा को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं'
सवाल : भूपेश सरकार की ऐसी कौन सी योजनाएं हैं, जिनसे जनता को लाभ मिला है?
जवाब : पूरे देश में किसान परेशान है, लेकिन छत्तीसगढ़ के किसान परेशान नहीं हैं. यहां किसानों का कर्ज माफ किया गया, बिजली बिल माफ किया गया. समर्थन मूल्य पर उनका धान खरीदा गया. इसके लिए सरकार ने छात्रों के लिए काम किया, शिक्षकों की भर्ती की गई, नई औद्योगिक नीति लाई गई.
सवाल : तीन साल की क्या योजनाएं हैं सरकार की?
जवाब : रोजगार के नए अवसर, अलग-अलग क्षेत्रों का विकास करना हमारी प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत सभी गांवों में सड़क बनाए जा रहे हैं, धरसा योजना के तहत किसानों के खेत तक सड़क बनाए जाएंगे. पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में सरकार काम कर रही है.