ETV Bharat / city

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है, विश्व को आर्य संस्कृति में ढालना है: कालीचरण महाराज

Kalicharan Maharaj at Ram Mandir in Raipur: रामनवमी पर कालीचरण महाराज रायपुर के राम मंदिर पहुंचे. वहीं ETV भारत ने कालीचरण महाराज से खास बातचीत की.

ETV Bharat conversation with Kalicharan Maharaj
कालीचरण महाराज से ईटीवी भारत की खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 7:18 AM IST

रायपुर: रविवार को रामनवमी के मौके पर कालीचरण महाराज VIP रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. छत्तीसगढ़ में रामभक्तों की भीड़ देखकर कालीचरण काफी खुश हुए. राममंदिर में ETV भारत ने कालीचरण महाराज से खास बातचीत की. (ETV Bharat conversation with Kalicharan Maharaj )

कालीचरण महाराज से ईटीवी भारत की खास बातचीत

सवाल: राम नवमी के दिन आपका रायपुर आगमन हुआ है क्या कहना चाहेंगे ? (Kalicharan Maharaj at Ram Mandir in Raipur )

जवाब: बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत अच्छा लग रहा है. भगवान श्रीराम चंद्रजी का इतना बड़ा दरबार देखकर मैं परम प्रसन्न हूं. बहुत अच्छा लग रहा है. अद्भुत दिव्य वातावरण है. छत्तीसगढ़ के लोग इतने धर्म प्रेमी है. धन्य हो गया मैं छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आकर'.


सवाल: 3 महीने तक आप जेल में रहे कितनी परेशानी हुई ?

जवाब: हमें तो अंदर भी भजन करना है. बाहर भी भजन करना है. काली मां जिस जगह रखे हम वहां खुश हैं.

कालीचरण महाराज ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर कहा- भक्त हैं भक्त ही रहेंगे

सवाल: राष्ट्रपिता को लेकर आपका बयान आया था. क्या वर्तमान में उस पर अडिग रहेंगे ?

जवाब: देश में ढेर सारी चीजें चल रही है.उसका हम क्या कर सकते हैं. हम अपने कर्तव्यों की जिम्मेदारी लेते हैं दूसरों का हम क्या कर सकते हैं.

सवाल: रामनवमी के मौके पर क्या कहना चाहेंगे ?

जवाब: हिंदुओं का बहुत ज्यादा एकीकरण हो रहा है. इस साल तो बहुत ज्यादा उत्साह है. मैं बहुत प्रसन्न हूं. सब लोग जातिवाद, भाषावाद तोड़ते हुए एक हो रहे हैं. हिंदू लोग धर्म के लिए समर्पित हो रहे हैं.


सवाल: जिस दिन आप की रिहाई हुई उस दिन बहुत सारे लोग पहुंचे थे क्या कहना चाहेंगे?

जवाब: उनको कोटि-कोटि धन्यवाद. उनके समर्थन से मेरा मनोबल काफी बढ़ा.



सवाल: आगे की आपकी रणनीति क्या रहेगी?

जवाब: पूरे विश्व पर हिंदू साम्राज्य की स्थापना हो. पूरे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. पूरे विश्व को आर्य संस्कृति में देव संस्कृति बनाना है. पूरे विश्व में मंगल हो. पूरे विश्व में धर्म प्रचार होगा तो विश्व में समाज में सुख शांति स्थापित हो सकेगी. यही हमारा टारगेट है.

रायपुर: रविवार को रामनवमी के मौके पर कालीचरण महाराज VIP रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. छत्तीसगढ़ में रामभक्तों की भीड़ देखकर कालीचरण काफी खुश हुए. राममंदिर में ETV भारत ने कालीचरण महाराज से खास बातचीत की. (ETV Bharat conversation with Kalicharan Maharaj )

कालीचरण महाराज से ईटीवी भारत की खास बातचीत

सवाल: राम नवमी के दिन आपका रायपुर आगमन हुआ है क्या कहना चाहेंगे ? (Kalicharan Maharaj at Ram Mandir in Raipur )

जवाब: बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत अच्छा लग रहा है. भगवान श्रीराम चंद्रजी का इतना बड़ा दरबार देखकर मैं परम प्रसन्न हूं. बहुत अच्छा लग रहा है. अद्भुत दिव्य वातावरण है. छत्तीसगढ़ के लोग इतने धर्म प्रेमी है. धन्य हो गया मैं छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आकर'.


सवाल: 3 महीने तक आप जेल में रहे कितनी परेशानी हुई ?

जवाब: हमें तो अंदर भी भजन करना है. बाहर भी भजन करना है. काली मां जिस जगह रखे हम वहां खुश हैं.

कालीचरण महाराज ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर कहा- भक्त हैं भक्त ही रहेंगे

सवाल: राष्ट्रपिता को लेकर आपका बयान आया था. क्या वर्तमान में उस पर अडिग रहेंगे ?

जवाब: देश में ढेर सारी चीजें चल रही है.उसका हम क्या कर सकते हैं. हम अपने कर्तव्यों की जिम्मेदारी लेते हैं दूसरों का हम क्या कर सकते हैं.

सवाल: रामनवमी के मौके पर क्या कहना चाहेंगे ?

जवाब: हिंदुओं का बहुत ज्यादा एकीकरण हो रहा है. इस साल तो बहुत ज्यादा उत्साह है. मैं बहुत प्रसन्न हूं. सब लोग जातिवाद, भाषावाद तोड़ते हुए एक हो रहे हैं. हिंदू लोग धर्म के लिए समर्पित हो रहे हैं.


सवाल: जिस दिन आप की रिहाई हुई उस दिन बहुत सारे लोग पहुंचे थे क्या कहना चाहेंगे?

जवाब: उनको कोटि-कोटि धन्यवाद. उनके समर्थन से मेरा मनोबल काफी बढ़ा.



सवाल: आगे की आपकी रणनीति क्या रहेगी?

जवाब: पूरे विश्व पर हिंदू साम्राज्य की स्थापना हो. पूरे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. पूरे विश्व को आर्य संस्कृति में देव संस्कृति बनाना है. पूरे विश्व में मंगल हो. पूरे विश्व में धर्म प्रचार होगा तो विश्व में समाज में सुख शांति स्थापित हो सकेगी. यही हमारा टारगेट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.