रायपुर: भारतीय संस्कृति में शादी-विवाह जैसे संस्कार में सोने और चांदी के जेवरों का खास महत्व है. लेकिन सोने और चांदी के बढ़ते दाम के बीच सराफा बाजार में 90% ग्राहकी देखने को मिल रही है. फरवरी के पहले सप्ताह से अब तक 10 ग्राम सोना में 2850 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. प्रति किलोग्राम चांदी में 2 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
सोना-चांदी के दाम में 3 से 4% की वृद्धि
लगभग 15 दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच विवाद और तनाव की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर असर पड़ा है. (Effect of Russia Ukraine dispute on bullion market ) सराफा बाजार में भी सोने और चांदी के दाम बढ़े (gold and silver prices increased in chhattisgarh ) हैं. सोने और चांदी के दामों में लगभग 3 से 4% की वृद्धि हुई है. फरवरी के प्रथम सप्ताह में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना लगभग 49 हजार रुपए था. यही सोना आज बढ़कर 53000 पर पहुंच गया है. प्रति किलोग्राम चांदी फरवरी के प्रथम सप्ताह में 63 हजार रुपए थी. यह आज बढ़कर 69 हजार पर पहुंच गई है.
Gold and silver price today chhattisgarh : सोना 53000 हजार रुपये, चांदी 70000 के करीब पहुंची
क्या कहते हैं सराफा कारोबारी
रायपुर के सराफा व्यापारियों का कहना है कि सोना-चांदी के दाम में बढ़ोतरी तो हुई है लेकिन ग्राहकी में कमी नहीं के बराबर आई है. (gold and silver sales increased in chhattisgarh) ग्राहक आज भी अपने बजट और मांग के अनुरूप सोने और चांदी के जेवर खरीद रहे हैं.
साल भर के दौरान सोने और चांदी के दाम में कितना रहा उछाल
- फरवरी 2022- सोना प्रति 10 ग्राम 53000 रुपए से लेकर 52150 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 63000 रुपए से 69000 रुपए
- जनवरी 2022- सोना प्रति 10 ग्राम 49500 रुपए से लेकर 49150 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 63700 रुपए से 62600 रुपए
- दिसंबर 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 49600 रुपए से लेकर 49150 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 63000 रुपए से 63700 रुपए
- नवम्बर 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 49000 रुपए से लेकर 50500 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 65700 रुपए से 63300 रुपए
- अक्टूबर 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 47600 रुपए से लेकर 49000 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 62000 रुपए से 65500 रुपए
- सितम्बर 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 48700 रुपए से लेकर 47000 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 65100 रुपए से 61200 रुपए
- अगस्त 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 49000 रुपए से लेकर 46600 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 69500 रुपए से 65500 रुपए
- जुलाई 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 48000 रुपए से लेकर 49500 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 70000 रुपए से 69000 रुपए
- जून 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 50500 रुपए से लेकर 48000 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 71500 रुपए से 69000 रुपए
- मई 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 49500 रुपए से लेकर 50300 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 70000 रुपए से 71000 रुपए
- अप्रैल 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 46300 रुपए से लेकर 48000 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 66500 रुपए से 68000 रुपए
- मार्च 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 47400 रुपए से लेकर 46000 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 65000 रुपए से 69500 रुपए
- फरवरी 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 50000 रुपए से लेकर 47000 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 68 हजार रुपए से 69 हजार रुपए