ETV Bharat / city

स्टूडेंट खुद तय करेंगे कॉलेज खुलने की डेट, विभाग ने दी चार तारीखें

छत्तीसगढ़ में कॉलेज और विश्वविद्यालयों को खोले जाने के फैसले से पहले उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों से इस संबंध में फीडबैक मांगा है. छात्रों को 4 विकल्प दिए गए हैं, जिसका चयन कर छात्र,कॉलेज के शिक्षक प्राचार्य और विश्वविद्यालय के कुलपति कॉलेज खोलने पर अपनी राय रखेंगे.

Ravi Shankar Shukla University
रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 8:18 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से बंद पड़े स्कूल-कॉलेज जल्द ही शुरू होने वाले हैं. कॉलेजों में पढ़ाई के जल्द शुरू होने के आसार भी नजर आने लगे हैं. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को यह अधिकार दे दिया है कि वो अपनी सुविधा और शर्तों के साथ कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू करा सकते हैं. केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी कवायद शुरू कर दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज खोले जाने को लेकर छात्रों से ही सुझाव मांगे हैं. इसके लिए छात्रों को 4 विकल्प दिए गए हैं.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने किया स्पष्ट

उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को 4 विकल्प दिए हैं. इनमें 1 नवंबर, 20 नवंबर, 1 दिसंबर और 15 दिसंबर की तारीख दी गई है. इस फीडबैक फॉर्म में छात्र तारीख भर सकते हैं. इसी तरह के फॉर्म कॉलेज और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को भी भरना है. कॉलेज के प्राचार्य और कुलसचिव को भी कॉलेज खोलने पर अपनी राय रखेंगे.

छात्रों को दिया जाएगा फीडबैक फॉर्म

उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज को पत्र जारी किया है.अधिकारियों का कहना है कि कॉलेज खोलने को लेकर जानकारियां संबंधित संस्थान से फीडबैक फॉर्म के माध्यम से एकत्र करेंगे. उसके बाद उसे उच्च शिक्षा विभाग के पास जमा किया जाएगा. राजधानी सहित राज्य के कॉलेजों में कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च से ही पढ़ाई बंद है. हालांकि इस बीच कॉलेज और विश्वविद्यालय खोल तो दिए गए हैं, लेकिन वहां कक्षाएं नहीं लग रही हैं. सिर्फ छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जा रहा है. वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं.

कॉलेज की तैयारियों को लेकर मांगा सुझाव

केंद्र सरकार के अनलॉक-5 में जारी किए दिशा निर्देश में शैक्षणिक गतिविधियों को शुरू करने का अधिकार राज्यों को दिया गया है. राज्य में अभी कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति भयावह बनी हुई है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. छात्रों से विभाग ने कॉलेज शुरू किए जाने से पहले किस तरह की तैयारी होनी चाहिए इसे लेकर भी फीडबैक मांगा है.

रायपुर: कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से बंद पड़े स्कूल-कॉलेज जल्द ही शुरू होने वाले हैं. कॉलेजों में पढ़ाई के जल्द शुरू होने के आसार भी नजर आने लगे हैं. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को यह अधिकार दे दिया है कि वो अपनी सुविधा और शर्तों के साथ कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू करा सकते हैं. केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी कवायद शुरू कर दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज खोले जाने को लेकर छात्रों से ही सुझाव मांगे हैं. इसके लिए छात्रों को 4 विकल्प दिए गए हैं.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने किया स्पष्ट

उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को 4 विकल्प दिए हैं. इनमें 1 नवंबर, 20 नवंबर, 1 दिसंबर और 15 दिसंबर की तारीख दी गई है. इस फीडबैक फॉर्म में छात्र तारीख भर सकते हैं. इसी तरह के फॉर्म कॉलेज और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को भी भरना है. कॉलेज के प्राचार्य और कुलसचिव को भी कॉलेज खोलने पर अपनी राय रखेंगे.

छात्रों को दिया जाएगा फीडबैक फॉर्म

उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज को पत्र जारी किया है.अधिकारियों का कहना है कि कॉलेज खोलने को लेकर जानकारियां संबंधित संस्थान से फीडबैक फॉर्म के माध्यम से एकत्र करेंगे. उसके बाद उसे उच्च शिक्षा विभाग के पास जमा किया जाएगा. राजधानी सहित राज्य के कॉलेजों में कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च से ही पढ़ाई बंद है. हालांकि इस बीच कॉलेज और विश्वविद्यालय खोल तो दिए गए हैं, लेकिन वहां कक्षाएं नहीं लग रही हैं. सिर्फ छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जा रहा है. वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं.

कॉलेज की तैयारियों को लेकर मांगा सुझाव

केंद्र सरकार के अनलॉक-5 में जारी किए दिशा निर्देश में शैक्षणिक गतिविधियों को शुरू करने का अधिकार राज्यों को दिया गया है. राज्य में अभी कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति भयावह बनी हुई है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. छात्रों से विभाग ने कॉलेज शुरू किए जाने से पहले किस तरह की तैयारी होनी चाहिए इसे लेकर भी फीडबैक मांगा है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.