रायपुर: नगर निगम के क्षेत्र अंतर्गत इंटकवेल में मरम्मत का काम होने के कारण राजधानी के 33 पानी टंकियों से 28 जनवरी की शाम पानी की सप्लाई (no water supply from water tanks in raipur ) नहीं होगी. इंटकवेल के मेन हेडर में लगे वॉल्व और एआरवी को बदला जाएगा. 28 जनवरी शुक्रवार की सुबह पानी सप्लाई होने के बाद 8 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए 10 घंटे का शटडाउन किया जाएगा. जल कार्य समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि 'लीकेज मरम्मत कार्य किया जाना है. जिसके कारण 80 एमएलडी और 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़े 33 पानी टंकी से जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
29 जनवरी से नियमित होगी पानी की सप्लाई
जल समिति के अध्यक्ष ने बताया कि '28 जनवरी को 10 घंटे शटडाउन (Repair work at Intuckwell in Raipur ) रहेगा. इस दौरान मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा. शनिवार 29 जनवरी को सुबह से जल आपूर्ति जारी रहेगी. इसके अलावा शहर से जुड़े बाकी सभी पानी टंकियों में नियमित रूप से पानी की सप्लाई जारी रहेगी.
इन टंकियों से नहीं होगी पानी की सप्लाई
रायपुर में 33 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. जिनमें डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाह भाठा पुरानी टंकी, श्याम नगर, भाठागांव, चांगोरा भाठा, डीडी नगर, कुशालपुर सरोना, टाटीबंध, ईदगाह भाठा, कोटा, कबीर नगर, जरवार गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीह, अवंती विहार, मंडी, मोवा, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी में पानी की सप्लाई बंद रहेगी.