रायपुरः सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी को प्रमुख सचिव बनाया गया है. वह अब डॉक्टर आलोक शुक्ला की जगह पर कार्यभार संभालेंगे. मनिंदर कौर द्विवेदी को अब लोक स्वास्थ्य-परिवार कल्याण एवं चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारी निभानी होगी.
सरगुजा में इंटीग्रेटेड फार्मिंगः कम लागत, कम जमीन में होगी सालाना लाखों की कमाई
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी हुआ आदेश
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य प्रशासन द्वारा डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग विभाग और अतिरिक्त प्रभार मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण- चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया जाता है.