रायपुर: छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार प्रदेश के विश्वविद्यालयों में छात्र संगठन की प्रक्रिया के लिए 3 सितंबर से 9 सितंबर तक की तारीख निर्धारित की (student union elections in Chhattisgarh) गई थी. लेकिन छात्र संघ चुनाव को लेकर अभी तक उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया . एक ओर जहां एनएसयूआई और एबीवीपी समते अन्य छात्र संगठन छात्र संघ चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में अब चुनाव को लेकर हो रही देरी को देखते हुए छत्तीसगढ़ छात्र संघ चुनाव के रास्ते आसान नहीं है. उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे!
"स्थिति स्पष्ट करें प्रशासन": एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु था का कहना है कि " छात्र संघ चुनाव से युवाओं को आगे आने का मौका मिलता है. युवाओं में नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है. एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार छात्र संगठन की तारीख भी निकल चुकी है. छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ चुनाव होंगे या नहीं. प्रशासन इस मामले को जल्द से जल्द स्पष्ठ करें."
यह भी पढ़ें: सरगुजा मेडिकल कॉलेज को सभी 15 विषयों में पीजी की मिली मान्यता
ABVP कर रही छात्र संघ चुनाव की मांग: Abvp रायपुर महानगर मंत्री तिलकनाथ पोद्दार ने कहना है कि " हम लगातार प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को लेकर मांग कर रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के हितों को लेकर काम करने वाली संगठन है. अगर चुनाव होते हैं तो हमारी पूरी तैयारी है अगर चुनाव नहीं भी होंगे तो abvp प्रदेश के सभी कालेजो में अपनी कार्यकारणी घोषित करेगी और हम छात्रों के मुद्दों पर काम करते रहेंगे..
इस वजह से नही हो रहे छात्रसंघ चुनाव: छात्र संगठनों की मांग पर सरकार ने छात्रसंघ चुनाव के संकेत दिए हैं. लेकिन प्रदेश के ज्यादातर विधायक छात्र संघ चुनाव के पक्ष में नहीं हैं. विधायकों की दलील है कि छात्र संघ चुनाव के दौरान विवादों की स्थितियां और मारपीट जैसे मामले सामने आते हैं. राजनीति से जुड़े कई मामले हैं, जिसे लेकर विधायकों की सहमति नहीं बन पाई है. इसलिए अब छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ चुनाव में रोड़ा लगा हुआ है.
मनोनयन से होगा चुनाव: छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त की साधना वर्मा ने बताया कि "प्रदेश के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में इस बार छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे. बल्कि इस बार मनोनयन प्रक्रिया की जाएगी." वर्मा ने बताया कि "छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई नया निर्देश नहीं आया है. ऐसे में पिछला निर्देश, जो मनोनयन का था, उसी आधार पर मनोनयन होगा."