रायपुर: भारतीय विमानतल प्राधिकरण के दिए गए लाइसेंस में मदद के बाद जगदलपुर से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. 5 अगस्त को एयर एलायंस का विमान सुबह 9.50 को हैदराबाद से उड़ान भरकर जगदलपुर 11.15 को पहुंचेगा, जिसके बाद जगदलपुर से 11.55 से उड़ान भरकर विमान 1 बजे रायपुर पहुंचेगा. इसके बाद वापसी के लिए विमान 1.40 को रायपुर से रवाना होकर 2.45 जगदलपुर पहुंचेगा और 3.25 में रवाना होकर 4.50 कोर हैदराबाद पहुंचेगा.
पढ़ें-जल्द ही जगदलपुर से उड़ान भर सकेंगे लोग, सभी तैयारी पूरी
सड़क मार्ग से लगभग 6 घंटे में पूरा होने वाली रायपुर जगदलपुर के बीच की यात्रा फ्लाइट के माध्यम से डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा. वहीं हैदराबाद से जगदलपुर आने में महज 1.5 घंटे का वक्त लगेगा. जगदलपुर की पहचान पर्यटक स्थल के रूप में है. यहां आने जाने सड़क मार्ग का सफर लंबा पड़ता है, ऐसे में फ्लाइट शुरू किए जाने से इस क्षेत्र में पर्यटकों के आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.
कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करना अनिवार्य है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक नजर रखी जा रही है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी है और यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग को सैनिटाइजर करने के लिए नई सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है.