रायपुरः राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी स्थितियां निर्मित हो गई हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पांच जनवरी से रायपुर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी बीच कुछ लोग पिछली गलतियों को न दोहराते हुए मंदिरों में दर्शन-पूजन के दौरान खुद के स्तर पर सुरक्षा के एहतियात बरत रहे हैं.
बलरामपुर में साप्ताहिक बंद का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
लोग स्वत: करने लगे नियमों का पालन
रायपुर की मंदिरों में पूजा के लिए पहुंचने वाले लोग खुद के स्तर पर सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं. सरकार की ओर से मंदिरों में पूजा-पाठ को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. बावजूद, श्रद्धालु पिछली गलतियों को दोहराना नहीं चाहते. मंदिरों के पुजारी बता रहे हैं कि मौजूदा समय में मंदिरों में पूजा पाठ के दौरान प्रशासन के सभी गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है.
प्रशासन के आदेश के अनुसार अगला कदम उठाया जाएगा. इससे पहले कोरोना विस्फोट की वजह से धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था. श्रद्धालु मंदिरों में देवी-देवाताओं की पूजा के लिए मानों तरस गए थे. लेकिन इस बार लोगों को अभी तक प्रशासन से राहत है और माना जा रहा है कि लोग खुद के स्तर पर सुरक्षा के सभी मानदंडों का पालन कर रहे हैं.