ETV Bharat / city

रायपुर के मंदिरों में भक्तों की संख्या में कमी, कोरोना मानदंडों का पालन करते हुए मंदिर दहलीज पर लोग टेक रहे हैं मत्था - मंदिरों में भक्तों की संख्या में कमी

जनवरी में नया साल का उत्सव लोगों के उपर भारी पड़ने लगा था. सार्वजनिक भीड़भाड़ से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण भयावह रूप अख्तियार कर चुका है. लेकिन यह गलती देवी-देवातओं में अपार श्रद्धा और विश्वास रखने वाले लोग नहीं करना चाहते. यही कारण है कि सरकार से किसी प्रकार की गाइडलाइन जारी होने से पहले ही लोग मंदिरों में पूजा-पाठ के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों को अपनी जेहन पर सजा रखे हैं.

Decrease in number of devotees in temples of Raipur
रायपुर के मंदिरों में भक्तों की संख्या में कमी
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 12:16 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी स्थितियां निर्मित हो गई हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पांच जनवरी से रायपुर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी बीच कुछ लोग पिछली गलतियों को न दोहराते हुए मंदिरों में दर्शन-पूजन के दौरान खुद के स्तर पर सुरक्षा के एहतियात बरत रहे हैं.

रायपुर के मंदिरों में भक्तों की संख्या में कमी

बलरामपुर में साप्ताहिक बंद का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

लोग स्वत: करने लगे नियमों का पालन

रायपुर की मंदिरों में पूजा के लिए पहुंचने वाले लोग खुद के स्तर पर सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं. सरकार की ओर से मंदिरों में पूजा-पाठ को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. बावजूद, श्रद्धालु पिछली गलतियों को दोहराना नहीं चाहते. मंदिरों के पुजारी बता रहे हैं कि मौजूदा समय में मंदिरों में पूजा पाठ के दौरान प्रशासन के सभी गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है.

प्रशासन के आदेश के अनुसार अगला कदम उठाया जाएगा. इससे पहले कोरोना विस्फोट की वजह से धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था. श्रद्धालु मंदिरों में देवी-देवाताओं की पूजा के लिए मानों तरस गए थे. लेकिन इस बार लोगों को अभी तक प्रशासन से राहत है और माना जा रहा है कि लोग खुद के स्तर पर सुरक्षा के सभी मानदंडों का पालन कर रहे हैं.

रायपुरः राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी स्थितियां निर्मित हो गई हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पांच जनवरी से रायपुर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी बीच कुछ लोग पिछली गलतियों को न दोहराते हुए मंदिरों में दर्शन-पूजन के दौरान खुद के स्तर पर सुरक्षा के एहतियात बरत रहे हैं.

रायपुर के मंदिरों में भक्तों की संख्या में कमी

बलरामपुर में साप्ताहिक बंद का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

लोग स्वत: करने लगे नियमों का पालन

रायपुर की मंदिरों में पूजा के लिए पहुंचने वाले लोग खुद के स्तर पर सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं. सरकार की ओर से मंदिरों में पूजा-पाठ को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. बावजूद, श्रद्धालु पिछली गलतियों को दोहराना नहीं चाहते. मंदिरों के पुजारी बता रहे हैं कि मौजूदा समय में मंदिरों में पूजा पाठ के दौरान प्रशासन के सभी गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है.

प्रशासन के आदेश के अनुसार अगला कदम उठाया जाएगा. इससे पहले कोरोना विस्फोट की वजह से धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था. श्रद्धालु मंदिरों में देवी-देवाताओं की पूजा के लिए मानों तरस गए थे. लेकिन इस बार लोगों को अभी तक प्रशासन से राहत है और माना जा रहा है कि लोग खुद के स्तर पर सुरक्षा के सभी मानदंडों का पालन कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 9, 2022, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.