दुर्ग : मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिकों (Chief Minister Dai Didi Clinic Scheme) के माध्यम से अब तक राज्य में करीब एक हजार 439 कैम्प लगाएं जा चुके है और इनसे रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की गरीब स्लम बस्तियों में रहने वाली एक लाख 6 हजार 700 से अधिक महिलाओं एवं बच्चियों का उनके घर के पास इलाज किया जा चुका हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित की जा (Dai-Didi clinics in the cities of Chhattisgarh boon for poor women) रही है. योजना के तहत दाई-दीदी क्लिनिक की मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और स्टॉफ की टीम पहुंचती है. जो जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चियों की बीमारियों का निःशुल्क इलाज करती है.
अब तक कितने टेस्ट : इन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 19 हजार 62 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया. एक लाख एक हजार 394 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी गई. इससे गरीब स्लम क्षेत्र में रहने वाली मेहनत मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो कई कारणों से अपना इलाज नहीं पा रही थी. उन्हें इलाज की सुविधा घर के पास ही महिला चिकित्सकों और स्टॉफ के माध्यम से मिल पा रही है.
मोबाइल क्लीनिक में क्या-क्या हैं सुविधाएं : दाई-दीदी क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक स्तन कैंसर की जांच, हितग्राहियों को स्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं की नियमित और विशेष जांच करती (Facilities at Chief Minister Dai Didi Clinic) है. महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शहरों में स्थित आंगनबाड़ी के पास ये क्लीनिक चलाए जा रहे है. इस क्लीनिक के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, बच्चों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की हितग्राहीमूलक परियोजना का लाभ भी दिया जा रहा है.
कब हुई थी शुरुआत: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने 19 नवंबर को देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर महिलाओं के लिए दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया था. उन्होंने पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए 3 स्पेशल मोबाइल दाई-दीदी क्लीनिक को अपने निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस क्लीनिक में डॉक्टर सहित सभी चिकित्सकीय स्टाफ महिलाएं है और केवल महिलाओं का ही निःशुल्क इलाज किया जा रहा है.
कहां पर लगे ज्यादा कैंप : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे शहरों में इस मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क इलाज की सुविधा उनके घर के पास मिल रही है और महिलाएं भी इसका पूरा लाभ लेते हुए बड़ी संख्या में आकर अपना इलाज करा रही है.इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहरी क्षेत्र के लिए दाई-दीदी क्लीनिक वैन तैयार की गई है. दाई-दीदी क्लीनिक पहुंचने पर महिलाओं ने उसका स्वागत किया. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपना इलाज करवाने यहां पहुंच रही हैं.