रायपुर: साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला के खाते से पैसे उड़ाए. एफएसएल की रिटायर्ड संयुक्त संचालक (Retired Joint Director of Raipur FSL cheated) डॉ. शेषा सक्सेना ने तेलीबांधा थाने में लिखित शिकायत की है. महिला ने बताया है कि उनके खाते से करीब एक लाख रुपये ठगों ने उड़ा दिए हैं. पीड़ित महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
रायपुर में मोबाइल नंबर की वैलिडिटी का झांसा देकर ठगी
पीड़िता के मुताबिक शातिर ठगों ने फोन कर कहा कि आपने अपने मोबाइल नंबर को बीएसएनल से जियो में पोर्ट करवाया है. आपके मोबाइल नंबर की वैलिडिटी जल्द ही खत्म होने वाली है. यदि इस नंबर को जारी रखना है तो आपको रिचार्ज करना होगा. शातिर ठगों के झांसे में आकर पीड़िता ने फोन पे के माध्यम से 10 रुपये का रिचार्ज किया. इसके बाद ठगों ने खाते से दो बार में 99 हजार रुपये निकाल लिए. खाते से रकम गायब होने का मैसेज आते ही महिला के होश उड़ गए. तुरंत बैंक फोन कर अपना खाता बंद कराया. इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई.
साइबर टीम मामले की जांच में जुटी
तेलीबांधा थाना टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज (cheating on elderly woman in raipur) कर ली गई है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले को पुलिस साइबर सेल के पास भेजा गया है. साइबर टीम मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
एक महीने में करीब 2 करोड़ की धोखाधड़ी
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले 1 माह में 30 से ज्यादा धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई है. जिसकी कुल रकम करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है. इसमें से 20 से अधिक मामले ऐसे हैं, जिसको साइबर ठगों ने अंजाम दिया है. जिसकी कुल कीमत करीब 60 लाख रुपए है. हालांकि पुलिस की टीम इन ठगों को पकड़ने के लिए झारखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमार कार्रवाई कर रही है, लेकिन कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है.