ETV Bharat / city

रायपुर में हर दिन औसतन 30 आपराधिक घटनाएं, चार माह में 19 हत्या और 664 चोरियां - रायपुर में हर दिन क्राइम की घटनाएं बढ़ी

raipur crime news: रायपुर में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है. आंकड़ों के मुातबिक हर रोज लगभग 30 क्राइम की घटनाएं राजधानी में हो रही है.

crime graph increased in raipur
रायपुर में बढ़ा क्राइम का ग्राफ
author img

By

Published : May 31, 2022, 5:17 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई नाकाफी है. जिसके चलते अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. जिले में औसतन 30 फीसदी आपराधिक घटनाएं हर दिन हो रही है. इतना ही नहीं बल्कि पिछले चार माह यानी जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक 19 हत्या और 664 चोरियां हुई है. आपराधिक आंकड़ों की बात करें तो जिले में कुल 3648 घटनाएं हुए है. इन घटनाओं की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. शहर में वारदात को अंजाम देने वाले कई आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. (crime graph increased in raipur)

हत्या और चोरी की वारदात बनी चुनौती: रायपुर में हत्या, लूट और चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती है. आंकड़ों के अनुसार रायपुर जिले में बीते 4 माह में हत्या की 19 वारदात, लूट की 26, चोरी की 664 और धोखाधड़ी की 144 घटनाएं हुई. इनके अलावा महिला संबंधी अपराधों में भी इजाफा हुआ है. राहत की बात यह है कि मार्च की अपेक्षा अप्रैल में क्राइम का ग्राफ गिरा है. मार्च में 1030 घटनाएं हुई थी. अप्रैल में 957 केस दर्ज हुए.

रायपुर में सिरफिरे आशिक की करतूत: प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या

देवपुरी डकैती के मामले में पुलिस के हाथ खाली: टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी में पति-पत्नी को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया गया था. घटना 3 अप्रैल रात की है. नकाबपोश डकैतों ने घर में घुसकर व्यापारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाया. घर में रखे सोने के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए. साथ में दोपहिया वाहन तक चुरा ले गए. एक माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस चोरी की गाड़ी तक को नहीं खोज पाई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. कई राज्यों में टीमें भी रवाना की गई, लेकिन पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

रायपुर में आईएएस, आईपीएस के बंगले भी नहीं हैं सुरक्षित

रायपुर में जनवरी से 30 अप्रैल तक अपराध के आंकड़े

हत्या - 19

हत्या का प्रयास - 43

दुष्कर्म - 87

अपहरण - 165

डकैती - 2

लूट - 26

नकबजनी - 213

चोरी - 664

बलवा - 28

अमानत में खयानत - 9

धोखाधड़ी - 144

आगजनी - 13

यौन उत्पीड़न - 61

प्रताड़ना - 19

रायपुर में किसान से मारपीट कर लूटे 90 हजार, चंद घंटे में चढ़े पुलिस के हत्थे


रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि "पुलिस लगातार अपराधों के मामलों में कार्रवाई कर रही है. कुछ बड़े मामलों में पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे. हमारी साइबर टीम भी आरोपियों की तफ्तीश में लगी हुई है."

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई नाकाफी है. जिसके चलते अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. जिले में औसतन 30 फीसदी आपराधिक घटनाएं हर दिन हो रही है. इतना ही नहीं बल्कि पिछले चार माह यानी जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक 19 हत्या और 664 चोरियां हुई है. आपराधिक आंकड़ों की बात करें तो जिले में कुल 3648 घटनाएं हुए है. इन घटनाओं की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. शहर में वारदात को अंजाम देने वाले कई आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. (crime graph increased in raipur)

हत्या और चोरी की वारदात बनी चुनौती: रायपुर में हत्या, लूट और चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती है. आंकड़ों के अनुसार रायपुर जिले में बीते 4 माह में हत्या की 19 वारदात, लूट की 26, चोरी की 664 और धोखाधड़ी की 144 घटनाएं हुई. इनके अलावा महिला संबंधी अपराधों में भी इजाफा हुआ है. राहत की बात यह है कि मार्च की अपेक्षा अप्रैल में क्राइम का ग्राफ गिरा है. मार्च में 1030 घटनाएं हुई थी. अप्रैल में 957 केस दर्ज हुए.

रायपुर में सिरफिरे आशिक की करतूत: प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या

देवपुरी डकैती के मामले में पुलिस के हाथ खाली: टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी में पति-पत्नी को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया गया था. घटना 3 अप्रैल रात की है. नकाबपोश डकैतों ने घर में घुसकर व्यापारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाया. घर में रखे सोने के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए. साथ में दोपहिया वाहन तक चुरा ले गए. एक माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस चोरी की गाड़ी तक को नहीं खोज पाई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. कई राज्यों में टीमें भी रवाना की गई, लेकिन पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

रायपुर में आईएएस, आईपीएस के बंगले भी नहीं हैं सुरक्षित

रायपुर में जनवरी से 30 अप्रैल तक अपराध के आंकड़े

हत्या - 19

हत्या का प्रयास - 43

दुष्कर्म - 87

अपहरण - 165

डकैती - 2

लूट - 26

नकबजनी - 213

चोरी - 664

बलवा - 28

अमानत में खयानत - 9

धोखाधड़ी - 144

आगजनी - 13

यौन उत्पीड़न - 61

प्रताड़ना - 19

रायपुर में किसान से मारपीट कर लूटे 90 हजार, चंद घंटे में चढ़े पुलिस के हत्थे


रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि "पुलिस लगातार अपराधों के मामलों में कार्रवाई कर रही है. कुछ बड़े मामलों में पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे. हमारी साइबर टीम भी आरोपियों की तफ्तीश में लगी हुई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.