ETV Bharat / city

उदास मत होइए क्योंकि तमाम तकलीफों के बाद भी नई जिंदगी मुस्कुरा रही है - covid Hospital Kawardha

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है. हर तरफ उदासी नजर आती है. लेकिन इसी बीच कोविड अस्पतालों में गूंजी किलकारियां ये विश्वास दिलाती हैं कि सब ठीक हो जाएगा.

corona positive women giving birth to child fighting battle
कोविड अस्पताल में बच्चे ने लिया जन्म
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 12:45 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जिलों, तहसीलों, शहरों और गांवों में इस वक्त कोरोना का डर नजर आता है. सड़कें सुनसान हैं. संक्रमण न फैले इसके लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इस अंधेरी रात के बीच हर रोज आशा की किरणें निकल रही हैं. हर दिन नए मरीज भले 15 हजार के आस-पास मिल रहे हों लेकिन स्वस्थ होने वालों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. कोविड अस्पतालों के अंदर कई नई जिंदगियां जन्म ले रही हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें हम आपको दिखाते हैं.

छत्तीसगढ़ की बड़ी स्वास्थ्य अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें उन मांओं की हैं, जिन्होंने कोरोना से लड़ते हुए बच्चों को जन्म दिया है. ये तस्वीरें उन डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की हैं, जो इस बेहद मुश्किल और चुनौती भरे वक्त में ये भरोसा दे रहे हैं कि हार नहीं मानना है. ये तस्वीरें उन नवजातों की है, जो ये कह रहे हैं समय बदलेगा. इन तीन कहानियों के साथ हम आपको और लोगों से भी मिलवाएंगे, जो महामारी से जंग में जीत गए और हम लोगों को हिम्मत दे गए.

कोरोना अस्पतालों में गूंजी किलकारी

बस्तर, कोरबा, धमतरी, कवर्धा के कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. अफसर प्रियंका शुक्ला ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक बस्तर के महारानी और एक कोरबा के ईएसआईसी अस्पताल की है.

धमतरी में जन्मा नवजात

26 अप्रैल को धमतरी में भी एक कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चों को जन्म दिया है. जिले के मरौद उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कोरोना संक्रमित एक महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया. अब महिला और उसका बच्‍चा दोनों स्वस्थ हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सीएचओ डॉक्टर जागृति साहू और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता तारा रात्रे ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए महिला का प्रसव कराया.

धमतरी के कोविड केयर में कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

कोरबा में भी गूंजी किलकारी

कोरबा में 25 अप्रैल को खबर मिली कि कोरोना पॉजिटिव दो महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पहले बच्चे का जन्म जिले के निजी कोरोना अस्पताल एनकेएच जीवन आशा में हुआ तो दूसरे बच्चे का जन्म सरकारी कोविड हॉस्पिटल बालाजी ट्रामा सेंटर में हुआ था.

कवर्धा में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म

कवर्धा से भी आई थी गुड न्यूज

इससे पहले 11 अप्रैल को कवर्धा से खबर आई थी कि जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. कोविड केयर अस्पताल में तीनों महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने महिलाओं का प्रसव कराने वाली टीम की सराहना की है. कवर्धा जिले के लोहारा और पंडरिया ब्लॉक के तीन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को कवर्धा कोविड सेंटर लाया गया था. तीनों महिला गर्भवती थीं इसलिए उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जिलों, तहसीलों, शहरों और गांवों में इस वक्त कोरोना का डर नजर आता है. सड़कें सुनसान हैं. संक्रमण न फैले इसके लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इस अंधेरी रात के बीच हर रोज आशा की किरणें निकल रही हैं. हर दिन नए मरीज भले 15 हजार के आस-पास मिल रहे हों लेकिन स्वस्थ होने वालों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. कोविड अस्पतालों के अंदर कई नई जिंदगियां जन्म ले रही हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें हम आपको दिखाते हैं.

छत्तीसगढ़ की बड़ी स्वास्थ्य अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें उन मांओं की हैं, जिन्होंने कोरोना से लड़ते हुए बच्चों को जन्म दिया है. ये तस्वीरें उन डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की हैं, जो इस बेहद मुश्किल और चुनौती भरे वक्त में ये भरोसा दे रहे हैं कि हार नहीं मानना है. ये तस्वीरें उन नवजातों की है, जो ये कह रहे हैं समय बदलेगा. इन तीन कहानियों के साथ हम आपको और लोगों से भी मिलवाएंगे, जो महामारी से जंग में जीत गए और हम लोगों को हिम्मत दे गए.

कोरोना अस्पतालों में गूंजी किलकारी

बस्तर, कोरबा, धमतरी, कवर्धा के कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. अफसर प्रियंका शुक्ला ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक बस्तर के महारानी और एक कोरबा के ईएसआईसी अस्पताल की है.

धमतरी में जन्मा नवजात

26 अप्रैल को धमतरी में भी एक कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चों को जन्म दिया है. जिले के मरौद उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कोरोना संक्रमित एक महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया. अब महिला और उसका बच्‍चा दोनों स्वस्थ हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सीएचओ डॉक्टर जागृति साहू और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता तारा रात्रे ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए महिला का प्रसव कराया.

धमतरी के कोविड केयर में कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

कोरबा में भी गूंजी किलकारी

कोरबा में 25 अप्रैल को खबर मिली कि कोरोना पॉजिटिव दो महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पहले बच्चे का जन्म जिले के निजी कोरोना अस्पताल एनकेएच जीवन आशा में हुआ तो दूसरे बच्चे का जन्म सरकारी कोविड हॉस्पिटल बालाजी ट्रामा सेंटर में हुआ था.

कवर्धा में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म

कवर्धा से भी आई थी गुड न्यूज

इससे पहले 11 अप्रैल को कवर्धा से खबर आई थी कि जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. कोविड केयर अस्पताल में तीनों महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने महिलाओं का प्रसव कराने वाली टीम की सराहना की है. कवर्धा जिले के लोहारा और पंडरिया ब्लॉक के तीन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को कवर्धा कोविड सेंटर लाया गया था. तीनों महिला गर्भवती थीं इसलिए उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया.

Last Updated : Apr 27, 2021, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.