रायपुर : जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 8 जुलाई को अमित ने बुखार, गले में खराश और सिर-शरीर दर्द जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्होंने ऐतिहातन खुद को 14 दिनों के लिए अपने रायपुर निवास में होम क्वॉरेंटाइन कर लिया था. 11 जुलाई को दोनों की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
-
कल शाम को ऋचा और मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट मिली।ईश्वर के आशीर्वाद से हम दोनों- या ये कहें, तीनों!- कोरोना मुक्त हैं।
— Amit Jogi (@amitjogi) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
डॉक्टरी सलाह के अनुसार ऐतिहातन हमारा होम क्वारनटाइन जारी रहेगा।
इस दौरान विडीओ कॉन्फ़्रेन्स,फ़ोन कॉल और सोशल मीडिया से आपसे लगातार आपसे दूरियाँ कम करता रहूँगा। pic.twitter.com/APwmCW9YeN
">कल शाम को ऋचा और मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट मिली।ईश्वर के आशीर्वाद से हम दोनों- या ये कहें, तीनों!- कोरोना मुक्त हैं।
— Amit Jogi (@amitjogi) July 12, 2020
डॉक्टरी सलाह के अनुसार ऐतिहातन हमारा होम क्वारनटाइन जारी रहेगा।
इस दौरान विडीओ कॉन्फ़्रेन्स,फ़ोन कॉल और सोशल मीडिया से आपसे लगातार आपसे दूरियाँ कम करता रहूँगा। pic.twitter.com/APwmCW9YeNकल शाम को ऋचा और मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट मिली।ईश्वर के आशीर्वाद से हम दोनों- या ये कहें, तीनों!- कोरोना मुक्त हैं।
— Amit Jogi (@amitjogi) July 12, 2020
डॉक्टरी सलाह के अनुसार ऐतिहातन हमारा होम क्वारनटाइन जारी रहेगा।
इस दौरान विडीओ कॉन्फ़्रेन्स,फ़ोन कॉल और सोशल मीडिया से आपसे लगातार आपसे दूरियाँ कम करता रहूँगा। pic.twitter.com/APwmCW9YeN
अमित ने ट्वीट कर जनाकारी साझा करते हुए लिखा है कि, शनिवार शाम को ऋचा और मेरी कोविड जांच रिपोर्ट मिली. ईश्वर के आशीर्वाद से हम दोनों- या ये कहें, तीनों ! उन्होंने आगे लिखा है कि डॉक्टरी सलाह के अनुसार ऐतिहातन उनका होम क्वॉरेंटाइन जारी रहेगा. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस, फोन कॉल और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से उनका संपर्क होता रहेगा.
पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेंगे कोरोना संक्रमण के मामले, लापरवाही पड़ सकती है भारी: सिंहदेव
बता दें कि, देश सहित प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शासन-प्रशासन लगातार लोगों को ऐतिहात बरतने की अपील कर रहा है और कोरोना के संभावित लक्षण दिखने पर अस्पताल से संपर्क करने की सलाह दिया है. जिससे संक्रमित होने पर सही समय में उनका इलाज किया जा सके.
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रायपुर है, यहां अब तक 638 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं शनिवार देर रात तक प्रदेश में कुल 65 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 42 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 897 हो गई है, जिनमें एक्टिव केस 810 हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है.