रायपुरः कांग्रेस गुटबाजी के लिए जानी जाती है और आए दिन पार्टी के अंदर गुटबाजी, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, आरोप-प्रत्यारोप होते रहते हैं. इस बात को बीजेपी भी स्वीकार कर चुकी है कि कांग्रेस की गुटबाजी (Congress factionalism) का फायदा अब तक उन्हें चुनाव में मिलता रहा है लेकिन इसके भरोसे हम कब तक चुनाव जीतते रहेंगे.
कवर्धा हिंसा मामलाः न्यायिक जांच को लेकर कोर्ट जाएगी भाजपा
कहा-भाजपा के हम नहीं करते परवाह
जब इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (Congress state in-charge PL Punia) से बात की गई तो उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी ओर मतभेद नहीं है. सब मिलकर काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) क्या चाहती है? कांग्रेस के बारे में, उसकी हम परवाह नहीं करते.
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने इशारों-इशारों में अपने कार्यकर्ताओं को यह कहा था कि कब तक कांग्रेस के झगड़े के भरोसे सरकार आएगी. कार्यकर्ता खुद भी मेहनत करें. यह बातें उन्होंने पिछले दिनों भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कही थी.