ETV Bharat / city

केंद्र की मोदी सरकार के कारण युवा बेरोजगार, एक दूसरे से लड़ाने के मिशन पर कर रही काम : डॉ उदित राज - Congress leader Udit Raj allegation

कांग्रेस नेता डॉ उदित राज ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला (Congress leader Udit Raj allegation on Modi government) है. उदित राज ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को नौकरी देने के बजाए एक-दूसरे से लड़ाने का काम कर रही है.

Congress leader Udit Raj allegation on Modi government
कांग्रेस नेता उदित राज का मोदी सरकार पर आरोप
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:38 PM IST

Updated : May 7, 2022, 6:53 PM IST

रायपुर :असंगठित एवं कामगार कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. इस दौरान डॉ उदित राज ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना (Center accused of making youth fight among themselves)साधा. देश में व्याप्त कोल संकट को लेकर डॉ उदित राज ने कहा कि ''देश में कोयले की कमी नहीं है. अडानी ने ऑस्ट्रेलिया से जो कोयला खदान खरीदा है. उसे खपाने के लिए जानबूझकर कोयले का संकट पैदा किया जा रहा है''.

कांग्रेस नेता उदित राज का मोदी सरकार पर आरोप
युवा बेरोजगार हो रहे : उदित राज के मुताबिक ''आज युवा बेरोजगार है, लेकिन केंद्र सरकार रोजगार मुहैया नहीं करा रही है, क्योंकि आज वोट जाति और धर्म के नाम पर मिलता है. बेरोजगारों को केंद्र सरकार नौकरी नहीं दे सकी, लेकिन युवा सड़क पर नहीं निकल रहा है. क्योंकि आज युवा एक दूसरे के समुदाय से युद्ध कर रहा है. इसलिए बीजेपी को चिंता नहीं है.एक समुदाय विशेष को दुश्मन बताया जा रहा है.क्या नौकरी लेने वाले अकेला वही समुदाय हैं. दूसरे समुदाय के भी 95% युवाओं को भी नौकरी मिलती''.


भूपेश सरकार के काम को सराहा : डॉ उदित राज (Congress leader Udit Raj allegation) ने भूपेश सरकार को पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए धन्यवाद दिया. उदित ने कहा कि ''राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू की है उसके लिए भूपेश सरकार का धन्यवाद.वहीं छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 17% महंगाई भत्ता की जगह मात्र 5% महंगाई भत्ता दिए जाने के राज्य सरकार के ऐलान पर, डॉ उदित राज ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को जीएसटी का पैसा नहीं दे रही है. इसमें भी मोदी सरकार अड़ंगा लगा रही है. केंद्र सरकार कर्मचारियों से नफरत करती है''.

रायपुर :असंगठित एवं कामगार कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. इस दौरान डॉ उदित राज ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना (Center accused of making youth fight among themselves)साधा. देश में व्याप्त कोल संकट को लेकर डॉ उदित राज ने कहा कि ''देश में कोयले की कमी नहीं है. अडानी ने ऑस्ट्रेलिया से जो कोयला खदान खरीदा है. उसे खपाने के लिए जानबूझकर कोयले का संकट पैदा किया जा रहा है''.

कांग्रेस नेता उदित राज का मोदी सरकार पर आरोप
युवा बेरोजगार हो रहे : उदित राज के मुताबिक ''आज युवा बेरोजगार है, लेकिन केंद्र सरकार रोजगार मुहैया नहीं करा रही है, क्योंकि आज वोट जाति और धर्म के नाम पर मिलता है. बेरोजगारों को केंद्र सरकार नौकरी नहीं दे सकी, लेकिन युवा सड़क पर नहीं निकल रहा है. क्योंकि आज युवा एक दूसरे के समुदाय से युद्ध कर रहा है. इसलिए बीजेपी को चिंता नहीं है.एक समुदाय विशेष को दुश्मन बताया जा रहा है.क्या नौकरी लेने वाले अकेला वही समुदाय हैं. दूसरे समुदाय के भी 95% युवाओं को भी नौकरी मिलती''.


भूपेश सरकार के काम को सराहा : डॉ उदित राज (Congress leader Udit Raj allegation) ने भूपेश सरकार को पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए धन्यवाद दिया. उदित ने कहा कि ''राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू की है उसके लिए भूपेश सरकार का धन्यवाद.वहीं छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 17% महंगाई भत्ता की जगह मात्र 5% महंगाई भत्ता दिए जाने के राज्य सरकार के ऐलान पर, डॉ उदित राज ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को जीएसटी का पैसा नहीं दे रही है. इसमें भी मोदी सरकार अड़ंगा लगा रही है. केंद्र सरकार कर्मचारियों से नफरत करती है''.

Last Updated : May 7, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.