ETV Bharat / city

बीजेपी के आदिवासी प्रेम पर कांग्रेस का वार - BJP spokesperson Sanjay Srivastava

छत्तीसगढ़ की राजनीति में आदिवासी सीटों का महत्वपूर्ण रोल (Congress attack on BJP tribal love) है. इसलिए राष्ट्रपति के बहाने प्रदेश के आदिवासियों को साधने में बीजेपी जुटी है.वहीं कांग्रेस बीजेपी के आदिवासी प्रेम को छलावा बता रही है.

Congress attack on BJP tribal love
बीजेपी के आदिवासी प्रेम पर कांग्रेस का वार
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 7:16 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बहाने अब भाजपा प्रदेश में आदिवासियों को साधने में लगी है. प्रदेश में सक्रिय सभी राजनीतिक दलों के लिए बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटें महत्वपूर्ण रहती (BJP attempt to reach Bastar with the help of tribals) है. माना जाता है कि ''आदिवासी मतदाता एकजुट होकर वोट करते हैं जिसका असर पूरे राज्य के चुनाव परिणाम में दिखाई देता है. राज्य में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें से 29 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. 2011 के जनगणना के अनुसार प्रदेश में 78 लाख 22 हजार 902 यानी लगभग 32% आदिवासी है.

बीजेपी के आदिवासी प्रेम पर कांग्रेस का वार
बस्तर आखिर क्यों है खास : छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा के कई चुनाव में देखा गया है कि , अमूमन जिस पार्टी ने बस्तर संभाग में जीत हासिल की है ,राज्य में वही पार्टी सत्ता पर काबिज हुई है. प्रदेश में पहली सरकार कांग्रेस की बनी उसके बाद 2003 के चुनाव में बस्तर से भाजपा ने 8 सीटें हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाई. 2008 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 11 सीटें मिलीं और उसकी सत्ता बरकरार रही. हालांकि यह मिथक 2013 में टूटा, जब 12 में से बस्तर की 8 सीटें जीतकर भी, कांग्रेस प्रदेश की सत्ता हासिल नहीं कर पाई. लेकिन 2018 के चुनावों में यहां भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया और बस्तर संभाग की 11 सीटों को जीतकर प्रदेश की सत्ता पर कांग्रेस काबिज होने में सफल रही. बस्तर संभाग की सीटें : जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, बस्तर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर शामिल हैं. इनमें से केवल जगदलपुर ही सामान्य सीट है. क्षेत्र की 11 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. बस्तर की जनसंख्या : साल 2011 की जनगणना के मुताबिक बस्तर की जनसंख्या 8 लाख 34 हजार 375 है. जिसमें 4 लाख 13 हजार 706 पुरुष और 4 लाख 20 हजार 669 महिलाएं हैं. बस्तर की कुल जनसंख्या में 70 प्रतिशत आबादी जनजाति समुदाय की है. जनजाति समुदाय में गोंड, मारिया, मुरिया, भतरा निवासरत है.

राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद मनेगा जश्न : बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव (BJP spokesperson Sanjay Srivastava) ने बताया " 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए पूरे देश में वोटिंग हुई है. एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अन्य राजनीतिक दलों ने भी इस तरह का समर्थन दिया है. हम एक ऐतिहासिक विजय की ओर अग्रसर है. देश का प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी वर्ग , छोटे परिवार , गरीब परिवार से हो उसके लिए भी संभावनाएं हैं राष्ट्रपति बनने की. परिणाम जब आएगा ना केवल आदिवासी वर्ग में बल्कि देश का हर व्यक्ति अपनी प्रसन्नता जाहिर करेगा. छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग में उत्साह है. नतीजे आने के बाद ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा जश्न मनाएगी. प्रदेश के तमाम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में भाजपा ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए मोदी और अमित शाह को भी आभार व्यक्त करेंगे."



आदिवासियों को लेकर बीजेपी पर आरोप : कांग्रेस मीडिया विभाग प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (Congress Media Department State President Sushil Anand Shukla) ने बताया " एक व्यक्ति के बड़े पद पर पहुंचाने से उस समाज का फायदा होगा ऐसा नहीं (Congress attack on BJP tribal love) है. भारतीय जनता पार्टी मूल रूप से आदिवासियों के विरोधी है और इसको प्रदेश की जनता समझ गई है. यही वजह है कि भाजपा ने अपने उस लेबल को हटाने के लिए द्रोपति मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. 2006 में जो वन अधिकार बनाए थे तत्कालीन यूपीए सरकार ने उस नियम के प्रावधान जो आदिवासी वनवासियों के हित में थे , उसको खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने नियम बनाएं.छत्तीसगढ़ में 32 फीसदी आदिवासियों की आबादी है बड़ी संख्या में विधायक आदिवासी वर्ग से आते हैं. लेकिन कभी भी भाजपा ने आदिवासी समाज के हित के लिए कुछ नहीं किया. पेशा कानून बनाने के लिए भाजपा ने कभी नहीं सोचा. पांचवी अनुसूची के प्रावधान को लागू करने के बारे में कभी भाजपा ने नहीं सोचा. जो काम पिछले 3 साल में आदिवासियों के भले के लिए शुरू किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने 15 साल के सरकार में भी वो काम नहीं किया.


रायपुर : छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बहाने अब भाजपा प्रदेश में आदिवासियों को साधने में लगी है. प्रदेश में सक्रिय सभी राजनीतिक दलों के लिए बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटें महत्वपूर्ण रहती (BJP attempt to reach Bastar with the help of tribals) है. माना जाता है कि ''आदिवासी मतदाता एकजुट होकर वोट करते हैं जिसका असर पूरे राज्य के चुनाव परिणाम में दिखाई देता है. राज्य में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें से 29 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. 2011 के जनगणना के अनुसार प्रदेश में 78 लाख 22 हजार 902 यानी लगभग 32% आदिवासी है.

बीजेपी के आदिवासी प्रेम पर कांग्रेस का वार
बस्तर आखिर क्यों है खास : छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा के कई चुनाव में देखा गया है कि , अमूमन जिस पार्टी ने बस्तर संभाग में जीत हासिल की है ,राज्य में वही पार्टी सत्ता पर काबिज हुई है. प्रदेश में पहली सरकार कांग्रेस की बनी उसके बाद 2003 के चुनाव में बस्तर से भाजपा ने 8 सीटें हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाई. 2008 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 11 सीटें मिलीं और उसकी सत्ता बरकरार रही. हालांकि यह मिथक 2013 में टूटा, जब 12 में से बस्तर की 8 सीटें जीतकर भी, कांग्रेस प्रदेश की सत्ता हासिल नहीं कर पाई. लेकिन 2018 के चुनावों में यहां भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया और बस्तर संभाग की 11 सीटों को जीतकर प्रदेश की सत्ता पर कांग्रेस काबिज होने में सफल रही. बस्तर संभाग की सीटें : जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, बस्तर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर शामिल हैं. इनमें से केवल जगदलपुर ही सामान्य सीट है. क्षेत्र की 11 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. बस्तर की जनसंख्या : साल 2011 की जनगणना के मुताबिक बस्तर की जनसंख्या 8 लाख 34 हजार 375 है. जिसमें 4 लाख 13 हजार 706 पुरुष और 4 लाख 20 हजार 669 महिलाएं हैं. बस्तर की कुल जनसंख्या में 70 प्रतिशत आबादी जनजाति समुदाय की है. जनजाति समुदाय में गोंड, मारिया, मुरिया, भतरा निवासरत है.

राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद मनेगा जश्न : बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव (BJP spokesperson Sanjay Srivastava) ने बताया " 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए पूरे देश में वोटिंग हुई है. एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अन्य राजनीतिक दलों ने भी इस तरह का समर्थन दिया है. हम एक ऐतिहासिक विजय की ओर अग्रसर है. देश का प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी वर्ग , छोटे परिवार , गरीब परिवार से हो उसके लिए भी संभावनाएं हैं राष्ट्रपति बनने की. परिणाम जब आएगा ना केवल आदिवासी वर्ग में बल्कि देश का हर व्यक्ति अपनी प्रसन्नता जाहिर करेगा. छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग में उत्साह है. नतीजे आने के बाद ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा जश्न मनाएगी. प्रदेश के तमाम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में भाजपा ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए मोदी और अमित शाह को भी आभार व्यक्त करेंगे."



आदिवासियों को लेकर बीजेपी पर आरोप : कांग्रेस मीडिया विभाग प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (Congress Media Department State President Sushil Anand Shukla) ने बताया " एक व्यक्ति के बड़े पद पर पहुंचाने से उस समाज का फायदा होगा ऐसा नहीं (Congress attack on BJP tribal love) है. भारतीय जनता पार्टी मूल रूप से आदिवासियों के विरोधी है और इसको प्रदेश की जनता समझ गई है. यही वजह है कि भाजपा ने अपने उस लेबल को हटाने के लिए द्रोपति मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. 2006 में जो वन अधिकार बनाए थे तत्कालीन यूपीए सरकार ने उस नियम के प्रावधान जो आदिवासी वनवासियों के हित में थे , उसको खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने नियम बनाएं.छत्तीसगढ़ में 32 फीसदी आदिवासियों की आबादी है बड़ी संख्या में विधायक आदिवासी वर्ग से आते हैं. लेकिन कभी भी भाजपा ने आदिवासी समाज के हित के लिए कुछ नहीं किया. पेशा कानून बनाने के लिए भाजपा ने कभी नहीं सोचा. पांचवी अनुसूची के प्रावधान को लागू करने के बारे में कभी भाजपा ने नहीं सोचा. जो काम पिछले 3 साल में आदिवासियों के भले के लिए शुरू किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने 15 साल के सरकार में भी वो काम नहीं किया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.