ETV Bharat / city

The Kashmir Files issue: रायपुर में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म दिखाने को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम, जांच रिपोर्ट में खुलासा- नहीं था PVR खाली - Chhattisgarh Excise Department investigation report

The Kashmir Files issue: छत्तीसगढ़ में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर राजनीति चरम पर है. विधानसभा में मामला उठने के बाद आबकारी विभाग ने जांच की. जांच में ये पाया गया कि फिल्म पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शित हो रही है.

The Kashmir Files issue
रायपुर में 'द कश्मीर फाइल्स' दिखाने को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 1:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों 'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म को लेकर राजनीति(Politics over 'The Kashmir Files' movie) गरमा गई है. अब यह मामला विधानसभा से लेकर थाने तक पहुंच गया है. दरअसल हाल ही में पीवीआर पर 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी के शो को लेकर आरोप लगा था कि सीटें खाली होने के बाद भी प्रबंधन हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है. उसके बाद प्रबंधन और कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ . इस घटना के बाद विपक्ष ने विधानसभा में इस मामले को उठाया. फिल्म को लेकर सदन में उठे मुद्दे के बाद आबकारी विभाग ने पूरी घटना की जांच की. ताकि जो भी बातें सोशल मीडिया में फैलाई जा रही हैं उनकी सत्यता प्रमाणित हो सके.


जांच के बाद सामने आई सच्चाई
आबकारी विभाग की प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में ये कहा गया है कि 11 मार्च शुक्रवार को पीवीआर की बुकिंग चार्ट में 50 फीसदी क्षमता(50% capacity in booking chart of PVR) के साथ 'द काश्मीर फाइल्स' फिल्म को पहली बार 3 शो में प्रसारित किया गया था. इसके बाद अगले दिन 12 मार्च को शासन के आदेशानुसार कुल सीट के शत-प्रतिशत क्षमता के अनुसार फिल्म को 4 शो में टिकट विक्रय कर दिखाया गया था. जांच अधिकारी के अनुसार रविवार को फिल्म के 09 शो और सोमवार को फिल्म के 08 शो को शत-प्रतिशत क्षमता के अनुसार प्रसारित किया गया. मंगलवार 15 मार्च को ये फिल्म 10 शो में दिखायी जा रही है. जांच अधिकारी के अनुसार दोपहर 3.25 बजे के शो में 267 सीटों में से 256 सीटें फुल थीं और शाम 5.45 बजे की शो के 176 में से सभी टिकट बिक चुके थे. जांच अधिकारी के अनुसार ये आंकड़ा पीवीआर संचालक के बुकिंग चार्ट से लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-लोक सभा सांसदों की मांग देशभर में टैक्स फ्री हो फिल्म, सुनिए वित्त मंत्री सीतारमण की टिप्पणी

भ्रम फैलाने का मामला दर्ज
वहीं इस मामले को लेकर सिटी सेंटर माल में संचालित पीवीआर ने इस संबंध में भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ देवेन्द्र नगर पुलिस थाने में लिखित शिकायत(written complaint in devendra nagar police station) दर्ज करायी है. पीवीआर प्रबंधन ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि 12 मार्च से शासन के आदेशानुसार शत-प्रतिशत क्षमता के साथ पीवीआर में फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है.इसमें 'दि कश्मीर फाइल्स' भी शामिल है. पीवीआर ने अपनी शिकायत में कहा है कि दर्शकों की मांग के आधार पर पीवीआर ने फिल्म के शोज भी बढ़ा दिए हैं. पीवीआर ने लिखित शिकायत में ये कहा कि फिल्म के टिकट ना देने की बात पूरी तरह से झूठी है और फिल्म से संबंधित टिकट आनलाइन और आफलाइन बेचे जा रहे हैं।

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों 'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म को लेकर राजनीति(Politics over 'The Kashmir Files' movie) गरमा गई है. अब यह मामला विधानसभा से लेकर थाने तक पहुंच गया है. दरअसल हाल ही में पीवीआर पर 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी के शो को लेकर आरोप लगा था कि सीटें खाली होने के बाद भी प्रबंधन हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है. उसके बाद प्रबंधन और कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ . इस घटना के बाद विपक्ष ने विधानसभा में इस मामले को उठाया. फिल्म को लेकर सदन में उठे मुद्दे के बाद आबकारी विभाग ने पूरी घटना की जांच की. ताकि जो भी बातें सोशल मीडिया में फैलाई जा रही हैं उनकी सत्यता प्रमाणित हो सके.


जांच के बाद सामने आई सच्चाई
आबकारी विभाग की प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में ये कहा गया है कि 11 मार्च शुक्रवार को पीवीआर की बुकिंग चार्ट में 50 फीसदी क्षमता(50% capacity in booking chart of PVR) के साथ 'द काश्मीर फाइल्स' फिल्म को पहली बार 3 शो में प्रसारित किया गया था. इसके बाद अगले दिन 12 मार्च को शासन के आदेशानुसार कुल सीट के शत-प्रतिशत क्षमता के अनुसार फिल्म को 4 शो में टिकट विक्रय कर दिखाया गया था. जांच अधिकारी के अनुसार रविवार को फिल्म के 09 शो और सोमवार को फिल्म के 08 शो को शत-प्रतिशत क्षमता के अनुसार प्रसारित किया गया. मंगलवार 15 मार्च को ये फिल्म 10 शो में दिखायी जा रही है. जांच अधिकारी के अनुसार दोपहर 3.25 बजे के शो में 267 सीटों में से 256 सीटें फुल थीं और शाम 5.45 बजे की शो के 176 में से सभी टिकट बिक चुके थे. जांच अधिकारी के अनुसार ये आंकड़ा पीवीआर संचालक के बुकिंग चार्ट से लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-लोक सभा सांसदों की मांग देशभर में टैक्स फ्री हो फिल्म, सुनिए वित्त मंत्री सीतारमण की टिप्पणी

भ्रम फैलाने का मामला दर्ज
वहीं इस मामले को लेकर सिटी सेंटर माल में संचालित पीवीआर ने इस संबंध में भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ देवेन्द्र नगर पुलिस थाने में लिखित शिकायत(written complaint in devendra nagar police station) दर्ज करायी है. पीवीआर प्रबंधन ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि 12 मार्च से शासन के आदेशानुसार शत-प्रतिशत क्षमता के साथ पीवीआर में फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है.इसमें 'दि कश्मीर फाइल्स' भी शामिल है. पीवीआर ने अपनी शिकायत में कहा है कि दर्शकों की मांग के आधार पर पीवीआर ने फिल्म के शोज भी बढ़ा दिए हैं. पीवीआर ने लिखित शिकायत में ये कहा कि फिल्म के टिकट ना देने की बात पूरी तरह से झूठी है और फिल्म से संबंधित टिकट आनलाइन और आफलाइन बेचे जा रहे हैं।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.