रायपुर : रायपुर में आयोजित होने वाली कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस को स्थगित कर दिया गया (Collector SP conference postponed in raipur) है. बता दें कि 9-10 सितम्बर को रायपुर में कलेक्टर और एसपी कांफ्रेंस होनी थी. लेकिन गणेश विसर्जन के कारण कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गयी है.जल्द ही कलेक्टर और एसपी कॉन्फ्रेंस की नई तारीख तय होगी.आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस के स्थगन के बारे में सभी कलेक्टरों और एसपी को सूचना दे दी गई है. साथ ही कलेक्टर-एसपी को मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिये गये है.ताकि गणेश विसर्जन की बेहतर व्यवस्था बन (Ganpati immersion in Raipur) सके.
किसलिए होनी थी बैठक : इससे पहले प्रस्तावित बैठकों में कई अहम एजेंडे पर चर्चा होनी थी. इस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिलों में लक्ष्य के अनुरूप किये गये कार्यों की समीक्षा के साथ तय एजेंडों को लेकर भी समीक्षा करने वाले थे. गणपति विसर्जन के बाद जल्द ही नई तारीख का ऐलान होगा. वहीं मुख्यमंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे. हर जिलों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की (Raipur latest news) जाएगी.