रायपुर: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में 4 दिनों तक कड़ाके की ठंड के बाद गुरुवार से ठंड का असर कम (cold reduced in Chhattisgarh ) देखने को मिल रहा है. न्यूनतम तापमान में भी धीरे धीरे बढ़ोतरी हो रही है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी संभावित है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के बनने के कारण 27 दिसंबर कि शाम से 29 दिसंबर तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना बन रही है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी हवाओं का आना बंद हो गया है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की और बढ़ोतरी होगी. प्रदेश के दक्षिण भाग में 25 दिसंबर से आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना भी जताई गई है. न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा वृद्धि दक्षिण छत्तीसगढ़ में होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही दिन के अधिकतम तापमान में भी अगले 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि प्रदेश में हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, दुर्ग में 1 की मौत
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (temperature of chhattisgarh districts)
शुक्रवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 28.3 और न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.2 और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 26.8 और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 26.8 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 28.5 और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री, दुर्ग में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया.