रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण के लिए बस्तर संभाग के दौरे पर रवाना (CM Bhupesh Baghel visit to Bastar)हुए. बघेल भेंट मुलाकात के दूसरे चरण की शुरूआत कोंटा विधानसभा से करेंगे. मुख्यमंत्री कोंटा और छिंदगढ़ में आम जनता से सीधे मुलाकात कर शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे. इसके बाद वे सुकमा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री सुकमा में पुलिस लाइन स्थित ऑफिसर्स मेस का लोकार्पण, शहीद पार्क में गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण और सी-मार्ट का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री शाम को प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात करने के बाद राजीव भवन का अवलोकन कर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे.
इस दौरे में खास क्या : सीएम भूपेश सरगुजा के बाद बस्तर संभाग के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वो आम जनता से मुलाकात करेंगे और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे. साथ ही जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी. इस दौरान काम करने वालों को जहां प्रोत्साहित किया जाएगा. वहीं काम में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी.
पेसा कानून पर सीएम ने क्या कहा : इस दौरान आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए पेसा कानून को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी ने शुरू से आदिवासियों को दबाया है उनका हक छीना है. अधिकारों से वंचित ( CM Bhupesh statement on PESA law) किया. यही वजह है कि बस्तर से हजारों की तादाद में लोगों ने पलायन किया है. हमेशा से आदिवासियों के हित की रक्षा की सिर्फ बात होती रही है.प्रदेश में पेसा कानून लागू है लेकिन उसके रूल्स रमन सिंह 15 साल में नहीं बना पाए. रूल्स बनाने की प्रक्रिया जारी है. आगामी दिनों में होने वाली कैबिनेट की बैठक में पेसा कानून और उसके नियम पारित हो जाएंगे.''
कब से शुरु हुआ सीएम का दौरा : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट मुलाकात अभियान की शुरुआत (Dialogue of CM Bhupesh through meeting) इस महीने की 4 तारीख से की है. भेंट-मुलाकात अभियान के पहले चरण में मुख्यमंत्री बघेल 4 से 11 मई तक सरगुजा अंचल के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तीन जिलों के विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री बघेल ने संपर्क संवाद समाधान के ध्येय के साथ जहां आम जनता से सीधी बात की और उनकी समस्याओं को जानकर उनका त्वरित निराकरण भी किया. जनता की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगातें भी दीं.