ETV Bharat / city

सीएम भूपेश का रमन पर निशाना,वायरल वीडियो पर निचली स्तर की राजनीति का आरोप - BJP is doing low level politics

सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर एक बार फिर हमला बोला(CM Bhupesh allegation on Raman) है. वायरल वीडियो के बारे सीएम ने कहा कि बीजेपी अब निचली स्तर की राजनीति कर रही है.

CM Bhupesh targets Raman on viral video
सीएम भूपेश का वायरल वीडियो पर रमन पर निशाना
author img

By

Published : May 10, 2022, 2:35 PM IST

Updated : May 10, 2022, 3:13 PM IST

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने महिला को डांटने वाले वायरल वीडियो के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश ने बीजेपी पर आधा अधूरा वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. सीएम भूपेश ने कहा कि ''महिला अपनी बात कह रही थी. महिला अपनी पीड़ा बता रही थी. मुझे इस बात का काफी दुख है कि मैंने उसे डांटा. मुझे उस वक्त उसे डांटना नहीं चाहिए था. फिर भी मुझे इस बात का और भी ज्यादा दुख है कि बीजेपी इस तरह के वीडियो को अपलोड करके निम्न स्तर की राजनीति कर रही (BJP is doing low level politics ) है.''

वायरल वीडियो पर निचली स्तर की राजनीति का आरोप

रमन सिंह को घेरा : सीएम भूपेश ने रमन सिंह पर वार करते हुए कहा कि ''रमन अपनी पोजीशन बचाने के लिए बदनाम करने की साजिश रचते है.भारतीय जनता पार्टी के पास कुछ है नहीं, रमन सिंह भूल गए विधानसभा में स्वर्गीय नंद कुमार पटेल को मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट कहा था, वे बड़े सज्जन बनते हैं. लेकिन मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट का मतलब क्या होता (CM Bhupesh allegation on Raman ) है. रमन सिंह बता दें. मैं एक घटना बता रहा हूं रमन सिंह की बहुत सारी बातें बता सकता हूं. भारतीय जनता पार्टी के पास कुछ नहीं रहा. कैसे किसी को बदनाम किया जा सके सिर्फ यही काम कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास कोई कार्यक्रम है , ना ही उनके पास कोई नेता है, भाजपा के अंदर सरफूटव्वल चल रहा है.''

ये भी पढ़ें- नवसंकल्प चिंतन शिविर के लिए नेताओं को दी गई अलग-अलग जिम्मेदारी: भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री का बड़ा बयान: सीएम ने कहा ''रमन सिंह अब भी कह रहे हैं कि वे एक छोटा चेहरा है और पीएम मोदी की बड़ा चेहरा हैं. डी पुरंदेश्वरी कह रही है कि कोई चेहरा नहीं है. उसके बाद भी वो खुद को छोटा चेहरा बनना चाहते हैं. इससे इस बात की ओर संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के पास छत्तीसगढ़ में कोई भी चेहरा नहीं है. ''

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने महिला को डांटने वाले वायरल वीडियो के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश ने बीजेपी पर आधा अधूरा वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. सीएम भूपेश ने कहा कि ''महिला अपनी बात कह रही थी. महिला अपनी पीड़ा बता रही थी. मुझे इस बात का काफी दुख है कि मैंने उसे डांटा. मुझे उस वक्त उसे डांटना नहीं चाहिए था. फिर भी मुझे इस बात का और भी ज्यादा दुख है कि बीजेपी इस तरह के वीडियो को अपलोड करके निम्न स्तर की राजनीति कर रही (BJP is doing low level politics ) है.''

वायरल वीडियो पर निचली स्तर की राजनीति का आरोप

रमन सिंह को घेरा : सीएम भूपेश ने रमन सिंह पर वार करते हुए कहा कि ''रमन अपनी पोजीशन बचाने के लिए बदनाम करने की साजिश रचते है.भारतीय जनता पार्टी के पास कुछ है नहीं, रमन सिंह भूल गए विधानसभा में स्वर्गीय नंद कुमार पटेल को मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट कहा था, वे बड़े सज्जन बनते हैं. लेकिन मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट का मतलब क्या होता (CM Bhupesh allegation on Raman ) है. रमन सिंह बता दें. मैं एक घटना बता रहा हूं रमन सिंह की बहुत सारी बातें बता सकता हूं. भारतीय जनता पार्टी के पास कुछ नहीं रहा. कैसे किसी को बदनाम किया जा सके सिर्फ यही काम कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास कोई कार्यक्रम है , ना ही उनके पास कोई नेता है, भाजपा के अंदर सरफूटव्वल चल रहा है.''

ये भी पढ़ें- नवसंकल्प चिंतन शिविर के लिए नेताओं को दी गई अलग-अलग जिम्मेदारी: भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री का बड़ा बयान: सीएम ने कहा ''रमन सिंह अब भी कह रहे हैं कि वे एक छोटा चेहरा है और पीएम मोदी की बड़ा चेहरा हैं. डी पुरंदेश्वरी कह रही है कि कोई चेहरा नहीं है. उसके बाद भी वो खुद को छोटा चेहरा बनना चाहते हैं. इससे इस बात की ओर संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के पास छत्तीसगढ़ में कोई भी चेहरा नहीं है. ''

Last Updated : May 10, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.