ETV Bharat / city

सीएम भूपेश का अमित शाह को जवाब, 15 साल में क्यों नहीं खत्म हुआ नक्सलवाद - छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है.

सीएम भूपेश का अमित शाह को जवाब
सीएम भूपेश का अमित शाह को जवाब
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 12:03 AM IST

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के नक्सलवाद पर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया (CM Bhupesh replies on Amit Shah statement) है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''जब आपको 15 साल मौका मिला था. तो आपने चुटकी बजाते नक्सलवाद खत्म क्यों नहीं किया. तब राज्य में नक्सलवाद चरम (Naxalism in Chhattisgarh) में था, वही समय है झीरम घाटी की घटना घटी. हमारे नेता भी शहीद हुए , जवान भी शहीद हुए, आम आदमी मारे गए, आज हमारी जो नीति है जिसमें स्वास्थ्य, विश्वास सुरक्षा, विकास लेकर चलते नक्सलवाद बहुत पीछे हटा है.''

सीएम भूपेश का अमित शाह को जवाब



भूपेश का शाह को नक्सलवाद पर जवाब, महंगाई पर भी घेरा : इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' महंगाई आसमान छू रही है, पेट्रोल डीजल के रेट 100 से ऊपर है. आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. केंद्र सरकार ने 33 लाख 80 हजार गरीब परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन दिया. लेकिन अब स्थति यह है कि आसमान छूते गैस सिलेंडर की कीमत के कारण से आम गृहणियों ने गैस सिलेंडर का उपयोग बंद कर दिया. गैस सिलेंडर के उपयोग में 67 प्रतिशत की कमी आई है. पहले हमको 1.35 लाख किलोलीटर केरोसिन मिलता था. जिसको गरीब उपयोग करते थे. अब उसे घटाकर 48 हजार किलोलीटर करा गया है. इसमें 66 प्रतिशत की कमी की गई है. जो केरोसिन का रेट 16 रुपए प्रति लीटर था वह बढ़कर 70 रुपए हो गया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही चुटकियों में खत्म हो जाएगा नक्सलवाद


अमित शाह ने दिया था नक्सलवाद पर बयान : आपको बता दें बीते दिनों 27 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर के एक कार्यक्रम में नक्सलवाद को लेकर बड़ी बात कही थी. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा था कि '' आप छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दें, चुटकियों में नक्सलवाद खत्म हो (Amit Shah statement on ending Naxalism ) जाएगा.'' अमित शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरना शुरु किया है.

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के नक्सलवाद पर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया (CM Bhupesh replies on Amit Shah statement) है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''जब आपको 15 साल मौका मिला था. तो आपने चुटकी बजाते नक्सलवाद खत्म क्यों नहीं किया. तब राज्य में नक्सलवाद चरम (Naxalism in Chhattisgarh) में था, वही समय है झीरम घाटी की घटना घटी. हमारे नेता भी शहीद हुए , जवान भी शहीद हुए, आम आदमी मारे गए, आज हमारी जो नीति है जिसमें स्वास्थ्य, विश्वास सुरक्षा, विकास लेकर चलते नक्सलवाद बहुत पीछे हटा है.''

सीएम भूपेश का अमित शाह को जवाब



भूपेश का शाह को नक्सलवाद पर जवाब, महंगाई पर भी घेरा : इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' महंगाई आसमान छू रही है, पेट्रोल डीजल के रेट 100 से ऊपर है. आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. केंद्र सरकार ने 33 लाख 80 हजार गरीब परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन दिया. लेकिन अब स्थति यह है कि आसमान छूते गैस सिलेंडर की कीमत के कारण से आम गृहणियों ने गैस सिलेंडर का उपयोग बंद कर दिया. गैस सिलेंडर के उपयोग में 67 प्रतिशत की कमी आई है. पहले हमको 1.35 लाख किलोलीटर केरोसिन मिलता था. जिसको गरीब उपयोग करते थे. अब उसे घटाकर 48 हजार किलोलीटर करा गया है. इसमें 66 प्रतिशत की कमी की गई है. जो केरोसिन का रेट 16 रुपए प्रति लीटर था वह बढ़कर 70 रुपए हो गया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही चुटकियों में खत्म हो जाएगा नक्सलवाद


अमित शाह ने दिया था नक्सलवाद पर बयान : आपको बता दें बीते दिनों 27 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर के एक कार्यक्रम में नक्सलवाद को लेकर बड़ी बात कही थी. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा था कि '' आप छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दें, चुटकियों में नक्सलवाद खत्म हो (Amit Shah statement on ending Naxalism ) जाएगा.'' अमित शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरना शुरु किया है.

Last Updated : Aug 30, 2022, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.