ETV Bharat / city

सीएम भूपेश बघेल ने PM से की विवेकानंद एयरपोर्ट को अपग्रेड करने की मांग

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 1:51 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट रायपुर के संबंध में पत्र लिखा है. सीएम ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने की मांग की है.

cm-bhupesh-baghel-wrote-a-letter-to-pm-demanding-to-make-vivekananda-airport-international
सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सीएम ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपग्रेड करने का अनुरोध किया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोविड महामारी के कारण वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद छत्तीसगढ़ देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में से एक रहा है. सीएम ने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ विकास की बेहतर संभावनाओं के लिए तैयार है.

cm-bhupesh-baghel-wrote-a-letter-to-pm-demanding-to-make-vivekananda-airport-international
सीएम भूपेश बघेल का पत्र

PM मोदी की वर्चुअल कोविड बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के 2012 में नए टर्मिनल की कमीशनिंग हुई थी. कुछ ही वर्षों के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को दो बार गैर-मेट्रो श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में मान्यता प्रदान की गई. उन्होंने लिखा कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने और कार्गो हब की उपलब्धता से राज्य के विकास की क्षमताओं को और अधिक मजबूती मिलेगी. पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य को देश के केंद्रस्थल में स्थित होने का बेहतर लाभ भी प्राप्त हो सकेगा. उन्होंने कहा कि हम 'नया रायपुर' को इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, आईटीईएस और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए आदर्श निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित किये जाने को बढ़ावा दे रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस ईको सिस्टम का अत्यंत महत्वपूर्ण घटक है.

उद्योग पर विशेष फोकस

अंतरराष्ट्रीय उद्यमियों और निवेशकों के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से निवेश की गति को प्रोत्साहन मिलेगा. आजीविका की तलाश में राज्य से बाहर पलायन की स्थिति कम होगी, साथ ही रोजगार के अवसर उत्पन्न होने से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के विकास को गति मिलेगी. नई औद्योगिक नीति में बागवानी और गौण वनोपजों पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर विशेष फोकस है, जिसमें निर्यात की अपार संभावनाएं हैं.

राज्य की तैयारी पूरी

राज्य की प्रशासनिक मशीनरी ने भी इस क्षमता का उपयोग करने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 344 एकड़ भूमि अंतरराष्ट्रीय मानकों के लिए रनवे का विस्तार करने के लिए दी गई है. रनवे की लंबाई 7500 फीट तक बढ़ा दी गई है. पुराने टर्मिनल भवन को कार्गो हब में परिवर्तित करने की सैद्धांतिक मंजूरी पहले से ही प्रदान कर दी गई है. राज्य सरकार पुराने टर्मिनल को कार्गो हैंडलिंग फैसिलिटी के रूपांतरण में शामिल खर्च को वहन करने को तैयार है.

विवेकानंद को एक श्रद्धांजलि

स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करना विवेकानंद को एक श्रद्धांजलि होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र के अंत में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल को कार्गो हब और 'स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट' को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः अनुरोध किया है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सीएम ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपग्रेड करने का अनुरोध किया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोविड महामारी के कारण वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद छत्तीसगढ़ देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में से एक रहा है. सीएम ने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ विकास की बेहतर संभावनाओं के लिए तैयार है.

cm-bhupesh-baghel-wrote-a-letter-to-pm-demanding-to-make-vivekananda-airport-international
सीएम भूपेश बघेल का पत्र

PM मोदी की वर्चुअल कोविड बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के 2012 में नए टर्मिनल की कमीशनिंग हुई थी. कुछ ही वर्षों के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को दो बार गैर-मेट्रो श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में मान्यता प्रदान की गई. उन्होंने लिखा कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने और कार्गो हब की उपलब्धता से राज्य के विकास की क्षमताओं को और अधिक मजबूती मिलेगी. पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य को देश के केंद्रस्थल में स्थित होने का बेहतर लाभ भी प्राप्त हो सकेगा. उन्होंने कहा कि हम 'नया रायपुर' को इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, आईटीईएस और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए आदर्श निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित किये जाने को बढ़ावा दे रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस ईको सिस्टम का अत्यंत महत्वपूर्ण घटक है.

उद्योग पर विशेष फोकस

अंतरराष्ट्रीय उद्यमियों और निवेशकों के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से निवेश की गति को प्रोत्साहन मिलेगा. आजीविका की तलाश में राज्य से बाहर पलायन की स्थिति कम होगी, साथ ही रोजगार के अवसर उत्पन्न होने से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के विकास को गति मिलेगी. नई औद्योगिक नीति में बागवानी और गौण वनोपजों पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर विशेष फोकस है, जिसमें निर्यात की अपार संभावनाएं हैं.

राज्य की तैयारी पूरी

राज्य की प्रशासनिक मशीनरी ने भी इस क्षमता का उपयोग करने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 344 एकड़ भूमि अंतरराष्ट्रीय मानकों के लिए रनवे का विस्तार करने के लिए दी गई है. रनवे की लंबाई 7500 फीट तक बढ़ा दी गई है. पुराने टर्मिनल भवन को कार्गो हब में परिवर्तित करने की सैद्धांतिक मंजूरी पहले से ही प्रदान कर दी गई है. राज्य सरकार पुराने टर्मिनल को कार्गो हैंडलिंग फैसिलिटी के रूपांतरण में शामिल खर्च को वहन करने को तैयार है.

विवेकानंद को एक श्रद्धांजलि

स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करना विवेकानंद को एक श्रद्धांजलि होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र के अंत में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल को कार्गो हब और 'स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट' को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः अनुरोध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.