रायपुर : असम विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. जहां एक ओर बीजेपी अपनी ताकत झोंकती नजर आ रही है, तो वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस ने चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. सीएम बघेल असम दौरे पर हैं और लगातार कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी असम पहुंचे. राहुल गांधी असम में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल भी रैली में शामिल होंगे.
सोनोवाल सरकार में सिंडिकेट्स का राज चल रहा है: CM भूपेश
गुरुवार को राहुल गांधी डिब्रूगढ़ पहुंचे जहां सीएम बघेल ने उनसे मुलाकात की. बघेल बुधवार को डिब्रूगढ़ पहुंचे थे. बघेल डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं. बघेल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर असम की अस्मिता को बचाएंगे. कार्यकर्ता लोगों तक कांग्रेस की 5 गारंटियां बताने की कोशिश कर रहे हैं. 14 मार्च को सीएम भूपेश बघेल असम के राहा गए थे. यहां उन्होंने बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया था.
असम में ताबड़तोड़ रैलियां और बैठक कर रहे हैं CM भूपेश
जनता से किए 5 वादे-
सीएम भूपेश बघेल ने आमसभा में कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से राहुल गांधी ने जो वादे किए थे, उन्हें हमने पूरा किया है. भूपेश बघेल ने असम की जनता से भी 5 वादे किए. उन्होंने कहा कि
- असम में CAA लागू नहीं होगा.
- चाय बगान कर्मियों को 365 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होगा.
- हर गृहिणी को 2 हजार रुपये मासिक भुगतान किया जाएगा.
- 200 यूनिट तक का बिजली बिल माफ होगा.
- पांच साल में 5 लाख रोजगार देने की बात भी कही गई है.