रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं. बतौर वित्त मंत्री भूपेश बघेल तीसरी बार बजट पेश कर रहे हैं. इस साल भूपेश सरकार पहली बार बच्चों के लिए अलग चाइल्ड बजट पेश कर सकती है. बजट से पहले हमेशा वित्त मंत्री एक थैला लिए नजर आते हैं. मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. उनके हाथ में जो बैग था, उस देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार का बजट 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' पर ही फोकस रहेगा. बैग पर लाल रंग से 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' लिखा हुआ है.
बजट से पहले सीएम का ट्वीट
सीएम बघेल ने सदन के लिए निकलने से पहले मोटिवेशनल ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि 'वक्त कितना भी मुश्किल हो रफ्तार नहीं थमने देंगे. चुनौतियां लाख हों, छत्तीसगढ़ को नहीं रुकने देंगे. आगे बढ़ेगा छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़'
LIVE UPDATE: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, पक्ष विपक्ष में तीखी नोक-झोंक
कोरोना के बुरे दौर में अच्छे की उम्मीद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे. पिछली बार मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत सर्वे भवंतु सुखिन: वाले श्लोक से की थी. सरकार का दावा रहा है कि कोविड-19 के इस दौर में भी छत्तीसगढ़ में बेहतर काम हुआ है. ऐसे में सरकार के सामने बजट के जरिए जनमानस पर खरा उतरने की चुनौती होगी. बजट में कृषि और स्वास्थ्य पर फोकस रह सकता है. कोरोना संकट में राजस्व आय में कमी के चलते बजट का आकार नहीं बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. साल 2021-22 के बजट का आकार पिछले साल के मुकाबले करीब 1 लाख 2 हजार करोड़ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.
'26 महीने में भूपेश सरकार से लोगों का मोहभंग, प्रदेश को दिवालिया बना रहे'
22 मार्च से शुरू हुआ सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 22 मार्च से शुरू हुआ था. सदन में राज्यपाल का अभिभाषण और उस पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो चुकी है. सरकार ने अपना तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश किया.