रायपुर : टूलकिट केस में गिरफ्तार दिशा रवि को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सीएम ने कहा 'कायरता और फासीवाद उनकी विरासत है.' सीएम ने हैशटैग रिलीज दिशा रवि के साथ पोस्ट शेयर किया है.
दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद लगातार बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, प्रियंका गांधी वाड्रा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है.
ये था पूरा मामला
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन से संबंधित 'टूलकिट' ग्रेटा थनबर्ग के साथ शेयर करने के लिए 22 वर्षीय एक जलवायु कार्यकर्ता को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि शनिवार को साइबर सेल की एक टीम ने गिरफ्तार की गई दिशा रवि टूलकिट गूगल डेक्यूमेंट की एडिटर और प्रमुख षड्यंत्रकारी थी.
टूल किट मामला : दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद दो लोगों के खिलाफ वारंट जारी
पुलिस ने ये भी आरोप लगाया कि दिशा रवि और अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ असहमति फैलाने के लिए खालिस्तानी पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का सहयोग किया.दिशा रवि को पूछताछ के लिए उसके घर से पूछताछ के लिए थाने लाया गया और बाद में गिरफ्तार किया गया था, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, टूलकिट मामले के संबंध में यह पहली गिरफ्तारी थी.