ETV Bharat / city

पूरे प्रदेश में किया जाना चाहिए तुंहर सरकार तुंहर द्वार का आयोजन : भूपेश बघेल - closing of tunhar sarkar tunhar dwar

रायपुर में तुंहर सरकार तुंहर द्वार का मंगलवार को समापन किया गया. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल आयोजन में शामिल हुए. सीएम ने इस आयोजन की सराहना की.

CM Bhupesh Baghel praised the tunhar sarkar tunhar dwar
तुंहर सरकार तुंहर द्वार
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 1:06 PM IST

रायपुर : महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी के सभी वार्डों में तुंहर सरकार तुंहर द्वार की शुरुआत की थी. मंगलवार को इसका समापन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह प्रदेश के सभी निगम और पंचायतों को तुहंर सरकार तुहंर द्वार का आयोजन करना चाहिए. 35 दिन तक लगातार चले इस आयोजन में लगभग 40 हजार से ज्यादा प्रकरणों का तुरंत निदान किया गया.

CM Bhupesh Baghel praised the tunhar sarkar tunhar dwar
तुंहर सरकार तुंहर द्वार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुंहर सरकार तुंहर द्वार आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए महापौर, पार्षद, अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं का उनके वार्ड में जाकर निदान किया है. इसके लिए नगर निगम रायपुर की पूरी टीम बधाई की पात्र है. सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोध करने वाले अपना काम करेंगे हमें अपना काम करना है.

'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' का आज आखिरी दिन

तुहंर सरकार तुहंर द्वार में इन प्रकरणों का हुआ निदान

  • 70 वार्डो में 7 हजार 420 राशन कार्ड बनाया गया.
  • 7007 श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाया गया.
  • 10 हजार 274 लोग औैर परिवार डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से सीधे तौर पर जुड़े.
  • 68 शिविर का आयोजन गिया गया
  • 39 हजार 025 प्रकरणों में तत्काल निदान किया गया.
  • दिव्यांगो को 30 उपकरण, 27 ट्रायसिकल व्हील चेयर प्रदान किए गए.
  • 730 वेंडिंग कार्ड बनाए गए.
  • 361 स्ट्रीट लाईट लगायी गई.
  • नाली, पुलिया सफाई, कचरा उठाव के 201 प्रकरणों पर सुनवाई.
  • 524 प्रकरणों में जल विभाग ने त्वरित कार्रवाई की.
  • 192 प्रकरणों में नगर निवेश विभाग और 2 हजार 694 प्रकरणों में एनयूएलएम के तहत कार्रवाई की गई.
  • 2 हजार 237 आधार कार्ड बनाये गये.
  • मोर जमीन मोर मकान योजना में 3 हजार 386 प्रकरणों का निदान हुआ.
  • लोककर्म विभाग ने 1031 मांगो पर कार्रवाई प्रारंभ की.
  • 1001 सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरण स्वीकृत किये गये.
  • महिला एवं बाल विकास विभाग ने 215 प्रकरणों एवं विद्युत विभाग ने 144 प्रकरणों पर कार्रवाई की.
  • 9 अनुज्ञप्ति लायसेंस, 6 गुमास्ता लायसेंस जारी किये गये.
  • अन्य विभागों के 2323 प्रकरणों पर कार्रवाई हुई.
  • एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि राशि 130.20 लाख स्वीकृत की गई.
  • समूह लोन 28.35 लाख, बैंक लिंकेज 43.85 लाख, व्यक्तिगत लोन 38.95 लाख, स्वसहायता समूह आवर्ती निधि लोन 16.80 लाख, एएलएफ का आवर्ती निधि लोन 1 लाख तत्काल स्वीकृत किए गए.

मंत्री डहरिया ने की तारीफ


नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने तुंहर सरकार तुंहर द्वार आयोजन की एक बार फिर सराहना की. उन्होंने कहा कि नगर निगम रायपुर शासन की सभी योजनाओं पर बहुत अच्छा काम करता है. मोर जमीन मोर मकान योजना और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन, ओडीएफ डबल प्लस में छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग का स्थान देश में रहा है. इसमें नगर निगम रायपुर का योगदान काफी अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोतीलाल वोरा ने आपकी सरकार आपके द्वार का अविभाजित मध्यप्रदेश में आयोजित किया था. इस तर्ज पर रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो में तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजित किया गया.

22 लाख रुपये के डीजल का खर्च बचाया गया

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि नगर निगम रायपुर में बुनियादी काम बहुत कर लिये, लेकिन कोरोना काल में लोगों के बहुत से काम नहीं हो पाये. अब पब्लिक के कार्य करें और याद रखें इसमें आवेदन नहीं लेना है सीधे कार्य करना है. तुहंर सरकार तुहंर द्वार का आयोजन 27 जनवरी से 2 मार्च तक सभी 70 वार्डो में रखा गया. इस दौरान महापौर, सभापति, आयुक्त, निगम जनप्रतिनिधि, अधिकारियों-कर्मचारियों ने साइकिल का उपयोग किया. 22 लाख रुपये के डीजल का खर्च इस आयोजनमें बचाया गया.

अधिकारी-कर्मचारियों को सीएम ने किया सम्मानित

आयुक्त सौरभ कुमार ने कहा कि नगर निगम ने शासन के निर्देषानुसार तुहंर सरकार तुहंर द्वार में आवेदन लिये बगैर सीधे लोगों का किया है. इससे वे काफी खुश हैं. पूरी टीम इसके लिये बधाई की पात्र है. इस आयोजन में नगर निगम प्रशासन को काफी कुछ सिखने मिला है. मुख्यमंत्री ने नगर निगम रायपुर सहित शासकीय विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शिविर में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पत्र देखर सम्मानित किया.

रायपुर : महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी के सभी वार्डों में तुंहर सरकार तुंहर द्वार की शुरुआत की थी. मंगलवार को इसका समापन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह प्रदेश के सभी निगम और पंचायतों को तुहंर सरकार तुहंर द्वार का आयोजन करना चाहिए. 35 दिन तक लगातार चले इस आयोजन में लगभग 40 हजार से ज्यादा प्रकरणों का तुरंत निदान किया गया.

CM Bhupesh Baghel praised the tunhar sarkar tunhar dwar
तुंहर सरकार तुंहर द्वार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुंहर सरकार तुंहर द्वार आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए महापौर, पार्षद, अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं का उनके वार्ड में जाकर निदान किया है. इसके लिए नगर निगम रायपुर की पूरी टीम बधाई की पात्र है. सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोध करने वाले अपना काम करेंगे हमें अपना काम करना है.

'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' का आज आखिरी दिन

तुहंर सरकार तुहंर द्वार में इन प्रकरणों का हुआ निदान

  • 70 वार्डो में 7 हजार 420 राशन कार्ड बनाया गया.
  • 7007 श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाया गया.
  • 10 हजार 274 लोग औैर परिवार डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से सीधे तौर पर जुड़े.
  • 68 शिविर का आयोजन गिया गया
  • 39 हजार 025 प्रकरणों में तत्काल निदान किया गया.
  • दिव्यांगो को 30 उपकरण, 27 ट्रायसिकल व्हील चेयर प्रदान किए गए.
  • 730 वेंडिंग कार्ड बनाए गए.
  • 361 स्ट्रीट लाईट लगायी गई.
  • नाली, पुलिया सफाई, कचरा उठाव के 201 प्रकरणों पर सुनवाई.
  • 524 प्रकरणों में जल विभाग ने त्वरित कार्रवाई की.
  • 192 प्रकरणों में नगर निवेश विभाग और 2 हजार 694 प्रकरणों में एनयूएलएम के तहत कार्रवाई की गई.
  • 2 हजार 237 आधार कार्ड बनाये गये.
  • मोर जमीन मोर मकान योजना में 3 हजार 386 प्रकरणों का निदान हुआ.
  • लोककर्म विभाग ने 1031 मांगो पर कार्रवाई प्रारंभ की.
  • 1001 सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरण स्वीकृत किये गये.
  • महिला एवं बाल विकास विभाग ने 215 प्रकरणों एवं विद्युत विभाग ने 144 प्रकरणों पर कार्रवाई की.
  • 9 अनुज्ञप्ति लायसेंस, 6 गुमास्ता लायसेंस जारी किये गये.
  • अन्य विभागों के 2323 प्रकरणों पर कार्रवाई हुई.
  • एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि राशि 130.20 लाख स्वीकृत की गई.
  • समूह लोन 28.35 लाख, बैंक लिंकेज 43.85 लाख, व्यक्तिगत लोन 38.95 लाख, स्वसहायता समूह आवर्ती निधि लोन 16.80 लाख, एएलएफ का आवर्ती निधि लोन 1 लाख तत्काल स्वीकृत किए गए.

मंत्री डहरिया ने की तारीफ


नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने तुंहर सरकार तुंहर द्वार आयोजन की एक बार फिर सराहना की. उन्होंने कहा कि नगर निगम रायपुर शासन की सभी योजनाओं पर बहुत अच्छा काम करता है. मोर जमीन मोर मकान योजना और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन, ओडीएफ डबल प्लस में छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग का स्थान देश में रहा है. इसमें नगर निगम रायपुर का योगदान काफी अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोतीलाल वोरा ने आपकी सरकार आपके द्वार का अविभाजित मध्यप्रदेश में आयोजित किया था. इस तर्ज पर रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो में तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजित किया गया.

22 लाख रुपये के डीजल का खर्च बचाया गया

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि नगर निगम रायपुर में बुनियादी काम बहुत कर लिये, लेकिन कोरोना काल में लोगों के बहुत से काम नहीं हो पाये. अब पब्लिक के कार्य करें और याद रखें इसमें आवेदन नहीं लेना है सीधे कार्य करना है. तुहंर सरकार तुहंर द्वार का आयोजन 27 जनवरी से 2 मार्च तक सभी 70 वार्डो में रखा गया. इस दौरान महापौर, सभापति, आयुक्त, निगम जनप्रतिनिधि, अधिकारियों-कर्मचारियों ने साइकिल का उपयोग किया. 22 लाख रुपये के डीजल का खर्च इस आयोजनमें बचाया गया.

अधिकारी-कर्मचारियों को सीएम ने किया सम्मानित

आयुक्त सौरभ कुमार ने कहा कि नगर निगम ने शासन के निर्देषानुसार तुहंर सरकार तुहंर द्वार में आवेदन लिये बगैर सीधे लोगों का किया है. इससे वे काफी खुश हैं. पूरी टीम इसके लिये बधाई की पात्र है. इस आयोजन में नगर निगम प्रशासन को काफी कुछ सिखने मिला है. मुख्यमंत्री ने नगर निगम रायपुर सहित शासकीय विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शिविर में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पत्र देखर सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.