रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जनचौपाल में मिलने आए लोगों को उस समय आश्चर्य हुआ जब सीएम स्वयं चलकर दिव्यांगों के बीच पहुंचे. उनके आवेदन लिए और उनकी समस्याएं सुनीं. दिव्यांगों के पृथक से रजिस्ट्रेशन एवं बैठने की व्यवस्था की गई. दिव्यांगों को मुख्यमंत्री निवास के भीतर लाने और ले जाने के लिए तीन पहिया सायकिल भी उपलब्ध कराया गया.
जन चौपाल भेंट मुलाकात में रायपुर शहर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के प्रतिनिधि मंडल ने भी सौजन्य मुलाकात की. उन्होंने 1 जुलाई 2019 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया.
पढ़े:रायपुर: 108 और 102 कर्मचारियों का प्रदर्शन, सरकार को याद दिलाए वादे
भेंट की छत्तीसगढ़ी व्यंजन की थाली
इसके अलावा रायपुर जिले की आंगनबॉडी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हरेली और तीज के लिए अवकाश देने पर आभार जताया. मुख्यमंत्री निवास में इन कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यंजन की थाल भेंट की. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित रहे. वहीं छठ महापर्व आयोजन समिति रायपुर के पदाधिकारियों ने भी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुलाकात कर छठ पूजा पर सामान्य अवकाश घोषित करने पर आभार व्यक्त किया.