नई दिल्ली: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. सीएम बघेल ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है. बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, जल्द ही वे प्रदेश आएंगे और दो से तीन दिन गुजारेंगे.
भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी आएं और उनकी सरकार का काम देखें. बघेल ने राहुल गांधी से कहा कि उन्होंने जैसे निर्देश दिए थे, उसी प्रकार काम प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने किया है तो वे यहां आएं और देखें.
भूपेश बघेल ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव, निगम मंडल अध्यक्षों को लेकर राहुल गांधी के साथ उनकी कोई चर्चा नहीं हुई है. बघेल ने कहा कि राहुल के आने की तारीख अभी तय नहीं हुई है, इसके बारे में वे खुद फैसला लेंगे.