ETV Bharat / city

हम आम जनता की आवाज उठाते रहेंगे, बैकफुट पर भाजपा: भूपेश बघेल - दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम भूपेश बघेल

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में शामिल होने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की रैली से भाजपा के होश उड़ गए हैं. कांग्रेस भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाती रहेगी. भूपेश बघेल ने झारखंड के विधायकों के रायपुर में रुकने पर कहा कि वे हमारे मेहमान है.

Bhupesh Baghel at congress halla bol rally
दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 12:52 PM IST

रायपुर: दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "केंद्र सरकार ने खाने पीने की चीजों में भी जीएसटी लगाकर आम जनता को परेशान कर दिया. महंगाई से आम जनता त्रस्त है. इसी वजह से कांग्रेस मंहगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली की अध्यक्षता करेंगे. " रैली में शामिल होने छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल दिल्ली के रामलीला मैदान में मौजूद हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव डहरिया, अमरजीत भगत, कवासी लखमा दिल्ली में मौजूद हैं. मंत्री टीएस सिंहदेव रैली में कहीं नजर नहीं आए. जिसे लेकर सांसद सरोज पांडे ने भी ट्वीट किया.

दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम भूपेश बघेल

Saroj tweet on Bhupesh "जो सालों से पार्टी नहीं जोड़ पाए वो भारत जोड़ने चले"

कांग्रेस की रैली से भाजपा घबराई: भूपेश बघेल ने कहा कांग्रेस की रैली का जबरदस्त असर है. भाजपा घबराई हुई है. महंगाई पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. खाने पीने की चीजें, पेट्रोल, डीजल, केरोसीन सब कुछ बढ़ गया है. दूध, दही, पनीर महंगा कर दिया गया है. आम जनता महंगाई से त्रस्त है, ट्रेनें बंद कर दी गई है.

भाजपा की गलत नीतियों से जनता परेशान: भाजपा की गलत नीतियों की वजह से कई लोगों के रोजगार छिन गए. आय में भारी कमी आई है. दोहरी मार पड़ रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस रैली कर रही है. भाजपा बैकफुट में हैं. उम्मीद है कि महंगाई पर नियंत्रण होगा.

झारखंड के विधायक हमारे मेहमान: झारखंड के विधायकों के रायपुर में रुकने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा " वे हमारे मेहमान हैं. हमारे यहां है. आज जाएंगे.

महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल: कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली बुलाई है. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने विशेष तैयारियां की हैं. 'हल्ला बोल' रैली को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं. रैली के मद्देनजर मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी महंगाई के खिलाफ बंग भवन से दिल्ली के रामलीला मैदान तक मार्च निकाला. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई है. इसीलिए आज कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली करने जा रही है. साथ आएं, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं.

रायपुर: दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "केंद्र सरकार ने खाने पीने की चीजों में भी जीएसटी लगाकर आम जनता को परेशान कर दिया. महंगाई से आम जनता त्रस्त है. इसी वजह से कांग्रेस मंहगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली की अध्यक्षता करेंगे. " रैली में शामिल होने छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल दिल्ली के रामलीला मैदान में मौजूद हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव डहरिया, अमरजीत भगत, कवासी लखमा दिल्ली में मौजूद हैं. मंत्री टीएस सिंहदेव रैली में कहीं नजर नहीं आए. जिसे लेकर सांसद सरोज पांडे ने भी ट्वीट किया.

दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम भूपेश बघेल

Saroj tweet on Bhupesh "जो सालों से पार्टी नहीं जोड़ पाए वो भारत जोड़ने चले"

कांग्रेस की रैली से भाजपा घबराई: भूपेश बघेल ने कहा कांग्रेस की रैली का जबरदस्त असर है. भाजपा घबराई हुई है. महंगाई पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. खाने पीने की चीजें, पेट्रोल, डीजल, केरोसीन सब कुछ बढ़ गया है. दूध, दही, पनीर महंगा कर दिया गया है. आम जनता महंगाई से त्रस्त है, ट्रेनें बंद कर दी गई है.

भाजपा की गलत नीतियों से जनता परेशान: भाजपा की गलत नीतियों की वजह से कई लोगों के रोजगार छिन गए. आय में भारी कमी आई है. दोहरी मार पड़ रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस रैली कर रही है. भाजपा बैकफुट में हैं. उम्मीद है कि महंगाई पर नियंत्रण होगा.

झारखंड के विधायक हमारे मेहमान: झारखंड के विधायकों के रायपुर में रुकने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा " वे हमारे मेहमान हैं. हमारे यहां है. आज जाएंगे.

महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल: कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली बुलाई है. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने विशेष तैयारियां की हैं. 'हल्ला बोल' रैली को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं. रैली के मद्देनजर मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी महंगाई के खिलाफ बंग भवन से दिल्ली के रामलीला मैदान तक मार्च निकाला. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई है. इसीलिए आज कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली करने जा रही है. साथ आएं, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.