ETV Bharat / city

दिल्ली से साथ लौटे बघेल-सिंहदेव, सीएम बोले- हाईकमान कहेगा तो हट जाएंगे, मुस्कुरा कर निकल गए 'बाबा'

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 9:35 PM IST

ढाई-ढाई साल के सीएम का बवाल छत्तीसगढ़ में अभी थमा नहीं है. एक बार फिर मीडिया ने सीएम भूपेश बघेल से इस मुद्दे पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जिस दिन हाईकमान का आदेश होगा हट जाएंगे. इससे पहले इस सवाल के जवाब पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुस्करा कर चले गए.

दिल्ली से साथ लौटे बघेल-सिंहदेव
दिल्ली से साथ लौटे बघेल-सिंहदेव

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली प्रवास के बाद एक साथ रायपुर लौटे. दोनों अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय दिल्ली पहुंचे थे. लेकिन वापसी साथ हुई है. एयरपोर्ट पर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक बार फिर ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब वही था कि हाईकमान के कहने से जिम्मेदारी मिली, हाईकमान कहेगी तो हट भी जाएंगे.

दिल्ली से साथ लौटे बघेल-सिंहदेव

इस बार सवाल टी एस सिंह देव की मौजूदगी में भूपेश बघेल से पूछा गया था. सीएम भूपेश बघेल ने भी हंसकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आज भी वही जवाब ह. हाईकमान के कहने से जिम्मेदारी मिली, हाईकमान कहेगा तो हट भी जाएंगे. जो जिम्मेदारी दी जा रही है उसका निर्वहन हो रहा है. उन्होंने कहा कि दो और दो चार ही होगा चाहे हजार बार ही क्यों ना पूछा जाए.

दिल्ली में क्या बयान दिया था ?

दिल्ली में भी ढाई-ढाई साल के सीएम के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा था कि 'ये प्रश्न मेरे स्तर का नहीं है, हाईकमान से पूछिए. हाईकमान ने मुझे जिम्मेदारी दी है. बनाने और हटाने का काम हाईकमान का है, सीएम का नहीं. बघेल ने कहा कि ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूला को मीडिया के साथी हवा देते रहे. हाईकमान ने निर्देश दिया कि शपथ लेनी है, हमने शपथ ले ली. जिस दिन वे कहेंगे कि आपको नहीं रहना है, उस दिन दूसरा बन जाएगा. ये सारी बातें वहां होती हैं, जहां गठबंधन की सरकार हो. लेकिन यहां तीन-चौथाई बहुमत है. यहां किससे समझौता होगा ?

हाथ जोड़ मुस्कुराते हुए निकल गए सिंहदेव

जब बघेल यह जवाब दे रहे थे तो उनके बगल में टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे. उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से कोई चर्चा नहीं की. चर्चा के बाद जैसे ही बघेल एयरपोर्ट से रवाना हुए वैसे ही उनके पीछे से सिंहदेव भी जाने लगे. इस बीच सिंहदेव से भी सवाल करने की कोशिश की गई. लेकिन वे हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए वहां से रवाना हो गए.

भूपेश और सिंहदेव ने पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डाल रखा था डेरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने शिमला गए थे. वे शनिवार रात दिल्ली पहुंचे. रविवार सुबह सोनिया गांधी, पीएल पुनिया और के सी वेणुगोपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. जहां उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई. वे प्रियंका गांधी से मिले. कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दिल्ली में थे और वहीं से वे भी शिमला गए थे. सिंहदेव ने भी इस मामले में सब कुछ हाईकमान पर छोड़ देते हैं.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली प्रवास के बाद एक साथ रायपुर लौटे. दोनों अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय दिल्ली पहुंचे थे. लेकिन वापसी साथ हुई है. एयरपोर्ट पर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक बार फिर ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब वही था कि हाईकमान के कहने से जिम्मेदारी मिली, हाईकमान कहेगी तो हट भी जाएंगे.

दिल्ली से साथ लौटे बघेल-सिंहदेव

इस बार सवाल टी एस सिंह देव की मौजूदगी में भूपेश बघेल से पूछा गया था. सीएम भूपेश बघेल ने भी हंसकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आज भी वही जवाब ह. हाईकमान के कहने से जिम्मेदारी मिली, हाईकमान कहेगा तो हट भी जाएंगे. जो जिम्मेदारी दी जा रही है उसका निर्वहन हो रहा है. उन्होंने कहा कि दो और दो चार ही होगा चाहे हजार बार ही क्यों ना पूछा जाए.

दिल्ली में क्या बयान दिया था ?

दिल्ली में भी ढाई-ढाई साल के सीएम के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा था कि 'ये प्रश्न मेरे स्तर का नहीं है, हाईकमान से पूछिए. हाईकमान ने मुझे जिम्मेदारी दी है. बनाने और हटाने का काम हाईकमान का है, सीएम का नहीं. बघेल ने कहा कि ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूला को मीडिया के साथी हवा देते रहे. हाईकमान ने निर्देश दिया कि शपथ लेनी है, हमने शपथ ले ली. जिस दिन वे कहेंगे कि आपको नहीं रहना है, उस दिन दूसरा बन जाएगा. ये सारी बातें वहां होती हैं, जहां गठबंधन की सरकार हो. लेकिन यहां तीन-चौथाई बहुमत है. यहां किससे समझौता होगा ?

हाथ जोड़ मुस्कुराते हुए निकल गए सिंहदेव

जब बघेल यह जवाब दे रहे थे तो उनके बगल में टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे. उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से कोई चर्चा नहीं की. चर्चा के बाद जैसे ही बघेल एयरपोर्ट से रवाना हुए वैसे ही उनके पीछे से सिंहदेव भी जाने लगे. इस बीच सिंहदेव से भी सवाल करने की कोशिश की गई. लेकिन वे हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए वहां से रवाना हो गए.

भूपेश और सिंहदेव ने पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डाल रखा था डेरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने शिमला गए थे. वे शनिवार रात दिल्ली पहुंचे. रविवार सुबह सोनिया गांधी, पीएल पुनिया और के सी वेणुगोपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. जहां उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई. वे प्रियंका गांधी से मिले. कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दिल्ली में थे और वहीं से वे भी शिमला गए थे. सिंहदेव ने भी इस मामले में सब कुछ हाईकमान पर छोड़ देते हैं.

Last Updated : Jul 11, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.