रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण की अच्छी शुरुआत हुई है. ( Children vaccination update on Chhattisgarh) पहले ही दिन 3 जनवरी को प्रदेश भर में एक लाख 85 हजार 906 किशोर-किशोरियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया. यह प्रदेश में इस आयु वर्ग के कुल 16 लाख 39 हजार 811 किशोरों के 11 प्रतिशत से ज्यादा है.
छत्तीसगढ़ में बच्चों का टीकाकरण प्रतिशत में (Children vaccination percentage in Chhattisgarh)
मुंगेली और धमतरी जिले में पहले ही दिन कुल लक्ष्य के 39-39 प्रतिशत, कोंडागांव में 37 प्रतिशत, कांकेर में 20 प्रतिशत, गरियाबंद और दुर्ग में 19-19 प्रतिशत, बालोद में 18 प्रतिशत, राजनांदगांव में 15 प्रतिशत, बलौदाबाजार-भाटापारा और महासमुंद में 14-14 प्रतिशत, कोरिया में 12 प्रतिशत किशोर-किशोरियों को टीका लगाया गया. छत्तीसगढ़ में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए 2452 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
Corona Blast in Chhattisgarh: सोमवार को मिले 698 कोरोना संक्रमित मरीज
बच्चों का टीकाकरण संख्या के आधार पर
3 जनवरी को मुंगेली जिले में 18 हजार 938, धमतरी में 18 हजार 637, कोंडागांव में 13 हजार 434, कांकेर में 9199, गरियाबंद में 6904, दुर्ग में 19 हजार 519, बालोद में 8858, राजनांदगांव में 14 हजार 846, बलौदाबाजार-भाटापारा में 13 हजार 498, महासमुंद में 9041, कोरिया में 4602, सूरजपुर में 4852, कोरबा में 7010 और कबीरधाम में 4524 किशोरों को टीका लगाया गया.
जशपुर जिले में 3370, दंतेवाड़ा में 1091, रायपुर में 8589, जांजगीर-चांपा में 5611, बिलासपुर में 4065, रायगढ़ में 3385, बस्तर में 1752, बलरामपुर-रामानुजगंज में 1501, सुकमा में 424, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 576, सरगुजा में 927, बेमेतरा में 597, बीजापुर में 117 और नारायणपुर में 39 किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गई.