रायपुर: छत्तीसगढ़ में 15 से 18 आयु वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज लग रही है. बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. पहली डोज 3 जनवरी को लगाई गई थी. इसके 28 दिन बाद 1 फरवरी से सेकेंड डोज लगाई जा रही है. प्रदेश में 15 से 18 आयु वर्ष के 16 लाख 39 हजार 811 बच्चे हैं. इनमें से 60 प्रतिशत यानी 9 लाख 82 हजार 621 बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 आयु वर्ष के बच्चों की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. महीने भर में ही 60 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर: कोरोना संक्रमण का आंकड़ा घटा, लेकिन नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े (data of corona vaccination in chhattisgarh )
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 49 लाख 62 हजार 805 डोज लगाए जा चुके हैं. इसमें से 99 प्रतिशत यानी 1 करोड़ 95 लाख 15 हजार 509 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. 72 प्रतिशत यानी 1 करोड़ 42 लाख 29 हजार 367 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है.
3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. बच्चे भी वैक्सीनेशन को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं. अब तक 60 प्रतिशत यानी 9 लाख 82 हजार 621 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए को-वैक्सीन को स्वीकृति दी गई है. बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं. फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्यकर्मी और 60 प्लस को-मोबिडिटी के मरीजों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. हालांकि बूस्टर लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक सिर्फ 20% यानी 2 लाख 35 हजार 308 को ही बूस्टर डोज लगाया गया है.