ETV Bharat / city

रायपुर ट्रैफिक जवान की डूबने से मौत, खारुन में नहाने गए दो बच्चे डूबे - खारुन नदी में बच्चे डूबे

रायपुर ट्रैफिक जवान की डूबने से मौत हो गई. खारुन नदी में नहाने गए 2 बच्चे डूब गए. बच्चों की तलाश की जा रही है.

Children drown Raipur Kharun river
रायपुर ट्रैफिक जवान की डूबने से मौत
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 7:56 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बुरी खबर आ रही है. रायपुर यातायात के जवान की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जवान शारदा चौक यातायात थाने में पदस्थ था. वह 5 दिनों की छुट्टी पर महासमुंद गया था, जहां नदी में नहाने गया और डूबने से मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस जवानों में शोक की लहर थी. पुलिस जवान अपने साथी के जाने के सदमे से उभरे नहीं थे कि खारुन नदी में कुछ बच्चों के डूबने की खबर आ गई. इस खबर ने टिकरापारा थाना क्षेत्र के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी. क्योंकि जो बच्चे लापता हुए हैं वे टिकरापारा थाना क्षेत्र के हैं. Children drown Raipur Kharun river

Accident in Korea Ramdaha Falls कोरिया के रमदहा जलप्रपात में सात लोग डूबे, तीन का शव मिला

6 बच्चे गए थे खारुन, 2 हुए लापता: राजधानी रायपुर के सात पाखर स्थित खारुन नदी में 2 बच्चे लापता हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना क्षेत्र के इलाके के 6 बच्चे रविवार को नहाने गए थे. इनमें से दो नदी की गहराई में चले गए. गहराई में जाते देख दोस्तों ने आवाज लगाई, जब तक आसपास के लोग पहुंचे दोनों बच्चे लापता हो गए थे. इसके बाद मुजगहन पुलिस को लोगों ने सूचना दी. जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से उन बच्चों को ढूंढने की कोशिश की गई. घंटों मशक्कत के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जो डूबे बच्चों की तलाश कर रहे हैं.

मरवाही के पथरी गांव में तीन बच्चों की मौत, तालाब में डूबने से गई जान

इलाके में पसरा सन्नाटा: टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर और बोरिया इलाके के 6 बच्चे रविवार को नहाने गए थे. इनमें से दो बच्चे की डूबने की खबर उनके इलाके में फैली तो बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग खारुन पहुंच गए, गोताखोरों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बच्चों को ढूंढने में जद्दोजहद की. घंटो मशक्कत के बाद भी कुछ पता नहीं चला. 6 बच्चों में दो लापता बच्चों के नाम कुणाल नागरची और क्रिश पांडे हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बुरी खबर आ रही है. रायपुर यातायात के जवान की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जवान शारदा चौक यातायात थाने में पदस्थ था. वह 5 दिनों की छुट्टी पर महासमुंद गया था, जहां नदी में नहाने गया और डूबने से मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस जवानों में शोक की लहर थी. पुलिस जवान अपने साथी के जाने के सदमे से उभरे नहीं थे कि खारुन नदी में कुछ बच्चों के डूबने की खबर आ गई. इस खबर ने टिकरापारा थाना क्षेत्र के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी. क्योंकि जो बच्चे लापता हुए हैं वे टिकरापारा थाना क्षेत्र के हैं. Children drown Raipur Kharun river

Accident in Korea Ramdaha Falls कोरिया के रमदहा जलप्रपात में सात लोग डूबे, तीन का शव मिला

6 बच्चे गए थे खारुन, 2 हुए लापता: राजधानी रायपुर के सात पाखर स्थित खारुन नदी में 2 बच्चे लापता हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना क्षेत्र के इलाके के 6 बच्चे रविवार को नहाने गए थे. इनमें से दो नदी की गहराई में चले गए. गहराई में जाते देख दोस्तों ने आवाज लगाई, जब तक आसपास के लोग पहुंचे दोनों बच्चे लापता हो गए थे. इसके बाद मुजगहन पुलिस को लोगों ने सूचना दी. जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से उन बच्चों को ढूंढने की कोशिश की गई. घंटों मशक्कत के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जो डूबे बच्चों की तलाश कर रहे हैं.

मरवाही के पथरी गांव में तीन बच्चों की मौत, तालाब में डूबने से गई जान

इलाके में पसरा सन्नाटा: टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर और बोरिया इलाके के 6 बच्चे रविवार को नहाने गए थे. इनमें से दो बच्चे की डूबने की खबर उनके इलाके में फैली तो बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग खारुन पहुंच गए, गोताखोरों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बच्चों को ढूंढने में जद्दोजहद की. घंटो मशक्कत के बाद भी कुछ पता नहीं चला. 6 बच्चों में दो लापता बच्चों के नाम कुणाल नागरची और क्रिश पांडे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.