रायपुर\हैदराबाद: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और सीएम भूपेश बघेल वाराणसी पहुंचने के बाद सबसे पहले मां कुष्मांडा के मंदिर पहुंचे. यहां पूरे विधिविधान से पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया.
वाराणसी में कांग्रेस किसान न्याय रैली कर रही है. रैली को प्रियंका संबोधित करेंगी. प्रियंका की इस रैली में शामिल होने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) शनिवार रात को ही निकल गए थे. रैली से पहले दोनों नेता देव दर्शन कर रहे हैं इसके बाद रैली शुरू होगी. प्रियंका जगतपुर मैदान में जनशक्ति का प्रदर्शन करेंगी. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि' काशी जा रहे हैं तो भोलेनाथ और अन्नपूर्णा माता के दर्शन होंगे'.
वारणसी शहर के रोहनिया क्षेत्र स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में प्रियंका की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है, जहां पर एक लाख कुर्सियां लगाई गई हैं. इसमें आठ विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्वांचल से भी कार्यकताओं के शामिल होने की सम्भावना हैं.
बनारस में प्रियंका गांधी के साथ किसान रैली में शामिल होंगे CM भूपेश बघेल
जगतपुर मैदान से निकलेगा जगत कल्याण का संदेश
प्रियंका गांधी की रैली में मंच पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे. इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सलमान खुर्शीद, प्रदीप जैन, राजेश तिवारी, बाजीराव खाड़े, राजेश मिश्रा, अजय राय, आराधना मिश्रा, राजेश्वर पटेल, राघवेंद्र चौबे शामिल रहेंगे.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इसी के मद्देनजर सीएम प्रियंका गांधी के साथ मिलकर यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए हैं.