रायपुर: गुरुवार से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हुई है. छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भूपेश सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू किया गया. रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में भूपेश बघेल ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर खेल मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद रहे. ETV भारत ने खेल मंत्री उमेश पटेल से खास बातचीत की. Umesh Patel in conversation with ETV Bharat
सवाल: राज्य में छतीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई है किस तरह का आयोजन होगा?
जवाब: छतीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हुआ है. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए हम यह आयोजन किए है. अलग अलग स्तर पर इसमें आयोजन होंगे. ब्लॉक स्तर जिला स्तर, संभाग स्तरीय और आखिर में राज्य स्तरीय आयोजन किए जाएंगे.
Chhattisgarhia Olympics : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज, सीएम बघेल ने किया उद्घाटन
सवाल: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आइडिया कैसे आया ?
जवाब: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाषा, खेल और परंपरा को बढ़ाने का काम किया है. उनकी ही सोच की यह कड़ी है कि छत्तीसगढ़ में छतीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया है.
सवाल: खिलाड़ियों को किस तरह के पुरस्कार दिए जाएंगे?
जवाब: बहुत जल्द ही पुरस्कार की घोषणा हो जाएगी, जल्द ही हम इसे घोषित करेंगे.
सवाल: बचपन में आपको किस तरह के खेल पसंद थे .
जवाब: हमारे यहां पिट्टूल का खेल बहुत खेला करते थे. इसके साथ कि कंचा भी बहुत खेला करते थे. हमारे रायगढ़ क्षेत्र में कंचा खेल को बांटी कहा जाता है. इसके साथ ही पारम्परिक खेल बचपन में खेला करते थे.