रायपुर: छत्तीसगढ़ी व्यंजनों में चीला का नाम सबसे टॉप पर है. घर में आसान उपलब्ध चीजें और फटाफट बनने के साथ ही इसका स्वाद भी लोगों को खास पसंद आता है. यहीं वजह है कि खास हो या आम दिन छत्तीसगढ़ी घरों में चीला बनता ही है. चीला के साथ टमाटर की चटनी का कॉम्बिनेशन है. लेकिन वो भी खास टमाटर. छत्तीसगढ़ में खास चिरपोटी टमाटर मिलता है. यानी छोटे-छोटे टमाटर. जिसकी चटनी बनाकर गरम-गरम चीला के साथ परोसा जाता है. तो आइए आपको बताते है नए चावल का चीला और टेस्टी टमाटर की चटनी बनाने की रेसिपी.
चीला और टमाटर की चटनी का स्वाद
चीला बनाने के लिए चावल का आटा (Rice Flour), थोड़ा सा बेसन, नमक और तेल चाहिए. बेसन ऑप्शनल है. यानी सिर्फ चावल के आटे से भी चीला बनता है. सबसे पहले चावल का आटा पानी में घोल लें. उसमें बेसन और नमक मिलाकर घोल बना ले. इसके बाद तवा गर्म करते तेल डालें. फिर इस घोल को हाथ से या चम्मच से फैलाएं. देसी अंदाज में आज भी चीला हाथ से ही तवे पर डाला जाता है. चीले को धीमी आंच पर दोनों तरफ सेंक लें. तैयार है गरम-गरम चीला.
ऐसे बनाइए टमाटर की चटनी
टमाटर की चटनी के लिए आपको चाहिए टमाटर, हरी धनिया, हरी मिर्च और हल्दी. ये बनाने में आसान भी है. सबसे पहले टमाटर, मिर्च और हरा धनिया को बारीक काट लें. पहले हरी मिर्च, लहसुन का छौंक लगाएं फिर उसमें टमाटर डाल दें. बाद में नमक और हल्दी डालकर ढक दें. जब टमाटर अच्छे से गल जाए तो उसे मिला लें. स्वादिष्ट चटनी तैयार है.