रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून शुरू हुए डेढ़ महीने बीत चुके हैं. इन डेढ़ महीनों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है और कुछ जिलों में कम बारिश के चलते कई तहसीलों को सूखाग्रस्त तहसील घोषित कर दिया गया है. प्रदेश के कुछ जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. जिसमें बीजापुर, बालोद, बस्तर और कबीरधाम शामिल है. अब तक बीजापुर जिले में औसत से 117 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. बालोद जिले में 23 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. बस्तर जिले में 25 प्रतिशत अधिक बारिश गिरी. कबीरधाम जिले में 33 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. रायपुर जिले में औसत से 36 प्रतिशत कम बारिश गिरी है.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि "मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, रायसेन, सिवनी, दुर्ग में निम्न दाब का केंद्र है. उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक स्थित है. एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तटीय ओडिशा और तटीय उत्तरी आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा. "
Raipur Mandi bhav Today: रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया.
1 जून से 5 अगस्त तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में 1 जून से 5 अगस्त तक सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 1598.5 मिलीमीटर हो चुकी है. इसके बाद बालोद जिले में 724.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. प्रदेश में अब तक सबसे कम बारिश सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर में हुई है. सरगुजा में 269.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. बलरामपुर जिले में 273.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. सूरजपुर जिले में 390.7 मिलीमीटर बारिश गिरी है. जशपुर जिले में 335.4 बारिश हुई है. रायपुर में भी कुछ खास बारिश नहीं हुई है. अब तक 365.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.