रायपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में 20 जून से मानसून सक्रिय हो गया. 1 जून से अब तक जांजगीर में औसत से 36 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. जबकि सरगुजा में औसत से 65 प्रतिशत कम बारिश हुई है. पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो 24 जून तक औसत से 25 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. 1 जून से 25 जून तक छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 138 मिलीमीटर होनी थी लेकिन 104 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल में तगड़ा सिस्टम नहीं बन पाया है जिसके कारण छत्तीसगढ़ में ठीक से बारिश देखने को नहीं मिल रही है. शनिवार को प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से 35 डिग्री तक दर्ज किया गया. राजधानी में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि "एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पश्चिम राजस्थान से गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी ओडिशा और उसके आसपास 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से रविवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा भी हो सकती है. भारी बारिश का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा".
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.
सरगुजा क्यों है आकाशीय बिजली का गढ़, गाज पीड़ितों का गोबर से इलाज कितना सही ?
1 जून से 25 जून तक प्रदेश के जिलों में कितनी बारिश हुई
- बालोद जिले में 152.4 मिलीमीटर
- बलौदा बाजार जिले में 114.1 मिलीमीटर
- बलरामपुर जिले में 56.6 मिलीमीटर
- बस्तर जिले में 106 मिली मीटर
- बेमेतरा जिले में 97.5 मिली मीटर
- बीजापुर जिले में 127.2 मिलीमीटर
- बिलासपुर जिले में 168.5 मिली मीटर
- दंतेवाड़ा जिले में 102.5 मिली मीटर
- धमतरी जिले में 111.7 मिलीमीटर
- दुर्ग जिले में 83.9 मिलीमीटर
- गरियाबंद जिले में 107.8 मिलीमीटर
- जांजगीर जिले में 157.8 मिलीमीटर
- जशपुर जिले में 51.6 मिलीमीटर
- कवर्धा जिले में 151.5 मिलीमीटर
- कांकेर जिले में 80.9 मिलीमीटर
- कोंडागांव जिले में 71.4 मिलीमीटर
- कोरबा जिले में 159.5 मिलीमीटर
- कोरिया जिले में 67.5 मिलीमीटर
- महासमुंद जिले में 76.7 मिलीमीटर
- मुंगेली जिले में 161.7 मिलीमीटर
- नारायणपुर जिले में 87.8 मिली मीटर
- रायगढ़ जिले में 122.3 मिलीमीटर
- रायपुर जिले में 54 मिलीमीटर
- राजनांदगांव जिले में 108.2 मिलीमीटर
- सुकमा जिले में 79.9 मिलीमीटर
- सूरजपुर जिले में 94.6 मिलीमीटर
- सरगुजा जिले में 59 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई