रायपुर: छत्तीसगढ़ में 20 जून से मानसून सक्रिय हो गया है. लेकिन प्रदेश के कई शहरों में मानसूनी बारिश देखने को नहीं मिली है. राजधानी रायपुर में भी बीते 4 दिनों से मानसूनी बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी भी महसूस की जा रही है. सुबह से लेकर शाम तक हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी जरूर हो रही है. लेकिन मानसून की जिस बारिश का इंतजार राजधानी के लोगों को है, वैसी बारिश फिलहाल देखने को नहीं मिल रही है, शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 28 डिग्री से लेकर 35 डिग्री तक दर्ज किया गया, मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश हो सकती है. (Chhattisgarh Weather Update news )
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि "एक चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. दूसरा चक्रीय चक्रवाती घेरा झारखंड के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका झारखंड से विदर्भ तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. शनिवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है".
CG corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के डराने वाले आंकड़े
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.
पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून के प्रवेश की तिथि: रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था, साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था, साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था, साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था, साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था, साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.