रायपुर: 1 जून से लेकर 10 जून तक गर्मी की तपिश देखने को मिली.इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 45 डिग्री के आसपास रहा 11 जून को राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश भी हुई. मौसम विभाग की माने तो प्री मानसून की शुरुआत हो गई है. रविवार और सोमवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ ही उमस भरी गर्मी भी महसूस हुई. अधिकतम तापमान की बात करें तो अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. प्रदेश में सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बिलासपुर में 43.4 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को राजधानी का मौसम पूरी तरह से साफ है. सुबह से ही उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि "एक द्रोणिका पूर्व मध्य अरब सागर से उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश तक 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण तटीय ओडिशा के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर हरियाणा से पूर्व असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है".
मानसून की क्या है स्थिति, एक नजर
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया.
पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून के प्रवेश की तिथि: रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था, साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था, साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था, साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था, साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था, साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.