रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड (Chhattisgarh Teacher Eligibility Test Admit Card) जारी कर दिए गए हैं. व्यापम द्वारा TET 2022 की परीक्षा 18 सितम्बर को आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए करीब 4.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
ऐसे डाउनलोड कर सकते है एडमिशन कार्ड: शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड तीन लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. ये लिंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ इनफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), जनसंपर्क संचालनालय तथा संचालक एनसीईआरटी शंकर नगर रायपुर के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इन लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
- http://slcm.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/
- http://online.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/
- http://exam.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/
दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा में प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:15 तक आयोजित की जाएगी. दूसरी पाली में मिडिल स्कूल के शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है. जिसका समय दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 है.