मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अगस्त को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वे भोपाल में आयोजित होने वाली मध्य परिषद की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी. जिसमें छत्तीसगढ़ सहित तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं. इसमें नक्सलवाद, साइबर अपराध और जल बंटवारे जैसे मसलों पर बातचीत होने की संभावना है.
अमित शाह लेंगे मध्य परिषद की बैठक, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में जवानों को जूते मोजे की कमी का मुद्दा बीजेपी ने उठाया था. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ के जो जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात हैं उन्हें कम सुविधाएं दी जा रही है. उनके पास जूते मोजे भी फटे हुए हैं. इस बयान पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू Home Minister Tamradhwaj Sahu ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पर निशाना साधा है.
छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों के जूते मोजे पर सियासत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नारायण चंदेल पर साधा निशाना पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कृष्ण जन्माष्टमी पर रायगढ़ की सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े अपने पोशाक की वजह से विवादों में हैं. उन्होंने जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण का फोटो प्रिंट वाली साड़ी पहन रखी थी. इस साड़ी में भगवान कृष्ण का फोटो उनके पैरों पर दिखाई दे रहा था. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसके बाद हिंदू संगठनों और बीजेपी ने विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े से माफी की मांग की है.
सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े पर भगवान कृष्ण के अपमान का आरोप, बीजेपी ने खोला मोर्चा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की तेज तर्रार मानी जाने वाली आईएएस एम गीता का निधन हो गया. दिल्ली के अस्पताल में एम गीता ने आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं.
प्रशासनिक मोर्चे पर छत्तीसगढ़ के लिए दुखद खबर, आईएएस एम गीता का निधन पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. प्रदेश में शनिवार को को 7 हजार 675 सैंपलों की जांच में 167 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 2.18% है. जांजगीर चांपा , सुकमा और नारायणपुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले है. 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 1,513 है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 की मौत पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोरिया जिले के वन मंडल मनेंद्रगढ़ के वन परिक्षेत्र जनकपुर के जंगलों में शनिवार को एक हाथी दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि यह हाथी मध्य प्रदेश के फतेह टोला से होते हुए मेंहदौली बरछा होते हुए बड़वानी के जंगल में विश्राम कर रहा है. ग्रामीणों ने जब जंगल मे हाथी को देखा तो तत्काल वन विभाग को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र जनकपुर का वन अमला लगातार जंगल मे हाथी पर नजर बनाए हुए है.
कोरिया के जनकपुर में एमपी से पहुंचा हाथी, वन विभाग अलर्ट पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने एक प्रेस नोट जारी करके आगामी 22 अगस्त से प्रदेशभर में कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करने की बात कही है. जारी प्रेस नोट में नक्सलियों ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन द्वारा आगामी 22 अगस्त से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल का दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी समर्थन करती है.
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल को नक्सलियों का समर्थन पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. पिछले दो दिनों में हाथियों के अलग अलग समूह ने 2 व्यक्तियों को मौत के घाट उतार दिया है. हाथियों ने ग्रामीणों के मवेशियों को भी नहीं बख्शा.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों का आतंक, दो लोगों की मौत पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सरगुजा में बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. आज दोपहर ही एक आंगनबाड़ी भवन धराशाई हो गया, जिसमें में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन शाम होते ही बुरी खबर आई. एक अन्य घटना में घर की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई.
सरगुजा में बारिश का कहर, घर गिरने से एक महिला की मौत पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हाल ही में देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाया गया. अब इसी थीम पर गणेशोत्सव की भी तैयारियां सार्वजनिक समिति के सदस्य कर रहे हैं. मूर्तिकार भी इसी थीम पर गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं. गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से शुरू होगी. प्रथम पूजनीय लंबोदर महाराज, इस बार तिरंगा ओढ़कर जगह जगह विराजेंगे. इसकी भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
तिरंगा थीम से सराबोर रहेगा गणेशोत्सव, आजादी की थीम वाली मूर्तियों की डिमांड ज्यादा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें