ETV Bharat / city

Chhattisgarh municipal elections 2021: कांग्रेस ने बीरगांव और रिसाली नगर निगम में उतारे 40-40 उम्मीदवार

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (chhattisgarh municipal elections 2021) बीरगांव और रिसाली नगर निगम सहित प्रेम नगर नगर पंचायत के उम्मीदवारों की सूची जारी की. यह रहे नाम...

Congress announces candidates for Birgaon and Risali Municipal Corporation
बिरगांव और रिसाली नगर निगम में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 6:46 AM IST

रायपुर: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (chhattisgarh municipal elections 2021) के लिए बीरगांव और रिसाली नगर निगम (Birgaon Risali Municipal Corporation election) में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने दोनों नगर निगमों में 40-40 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही प्रेमनगर नगर पंचायत के 15 उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा हो गई.

कांग्रेस चुनाव समिति (congress election committee) की बैठक बुधवार की देर शाम शुरू हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam), मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी प्रमुख नेता शामिल हुए. करीब तीन घंटे मंथन के बाद बीरगांव और रिसाली नगर निगमों के नामों पर सहमति बनी. फैसले के बाद देर रात तीन निकायों के प्रत्याशियों की पूरी सूची जारी कर दी गई.

Congress announces candidates for Birgaon and Risali Municipal Corporation
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद फैसला

Chhattisgarh municipal elections 2021: बीजेपी से कांग्रेस में आने वाले नेताओं को टिकट देने का सवाल टाल गए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

Congress announces candidates for Birgaon and Risali Municipal Corporation
प्रत्याशियों की लिस्ट

रायपुर: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (chhattisgarh municipal elections 2021) के लिए बीरगांव और रिसाली नगर निगम (Birgaon Risali Municipal Corporation election) में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने दोनों नगर निगमों में 40-40 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही प्रेमनगर नगर पंचायत के 15 उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा हो गई.

कांग्रेस चुनाव समिति (congress election committee) की बैठक बुधवार की देर शाम शुरू हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam), मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी प्रमुख नेता शामिल हुए. करीब तीन घंटे मंथन के बाद बीरगांव और रिसाली नगर निगमों के नामों पर सहमति बनी. फैसले के बाद देर रात तीन निकायों के प्रत्याशियों की पूरी सूची जारी कर दी गई.

Congress announces candidates for Birgaon and Risali Municipal Corporation
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद फैसला

Chhattisgarh municipal elections 2021: बीजेपी से कांग्रेस में आने वाले नेताओं को टिकट देने का सवाल टाल गए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

Congress announces candidates for Birgaon and Risali Municipal Corporation
प्रत्याशियों की लिस्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.