छत्तीसगढ़ में नवगठित तीन जिलों के शुभारंभ के साथ अब 31 जिले हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 सितम्बर को 29वें जिले मोहला-मानपुर-चौकी और 3 सितम्बर को दो और नये जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के शुभारंभ करने के साथ तीन नए जिले अस्तित्व में आ गए. इसके साथ ही सारंगढ़-बिलाईगढ़ राज्य का 30 वां और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 31वां जिला बन गया
अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ के तीन नए जिले, पढ़िए पूरी जानकारी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के आत्मानंद स्कूलों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. सीएम भूपेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो नहीं चाहते थे कि आदिवासी के बच्चे पढ़ें, इसलिए 15 साल की सरकार में बीजेपी ने 3 हजार स्कूल बंद कर दिए. नक्सली क्षेत्रों में जिन स्कूलों को तोड़ा गया, उनकी जगह नए स्कूल कांग्रेस की सरकार ने बनवाए हैं.
सीएम भूपेश का पलटवार: भाजपा ने 15 साल में 3 हजार स्कूल किए बंद, वो नहीं चाहते थे कि आदिवासी पढ़ें लिखें पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आरएसएस की बैठक होने वाली है. इस बैठक में डॉ मोहन भागवत और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गज लोग शामिल होने वाले हैं. 10 से 12 सितंबर तक रायपुर में ही ये अखिल भारतीय समन्वय बैठक आयोजित की गई है. कहने को तो इस तीन दिवसीय मैराथन बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर मंथन होना है.लेकिन बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के ब्लू प्रिंट तैयार करने की भी सुगबुगाहट है.
क्या आरएसएस के सहारे चुनावी नैया पार करेगी भाजपा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बताया कि सर्वे में कांग्रेस के 40 विधायक चुनाव हार रहे हैं. सांसदों को लापता कहना छोड़ वह अपनी चिंता करें.
सर्वे में कांग्रेस के 40 विधायक हार रहे चुनाव, सांसदों को छोड़ अपनी चिंता करे कांग्रेस: अमर अग्रवाल पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड के राजनीतिक उठापटक (jharkhand political crisis ) के बीच करीब 30 से ज्यादा विधायक रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट में ठहरे हैं. शुक्रवार को दुमका मर्डर केस को लेकर भाजयुमो ने रिजॉर्ट के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट (Raipur Mayfair Resort) की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. रिजॉर्ट के आसपास कोई भी पहुंच ना सके इसलिए आधा किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगाई गई है. अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.
झारखंड सियासी संकट: रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट की सुरक्षा बढ़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 5 सितम्बर से जेम्स एंड ज्वेलरी का नया पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहा है. जेम्स एंड ज्वेलरी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 1 साल में डिप्लोमा सर्टिफिकेट और 3 साल पढ़ाई करने के बाद डिग्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जेम्स एंड ज्वेलरी पाठ्यक्रम की डिग्री लेने के बाद यहां के युवाओं को सराफा व्यवसाय करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही उनको व्यवसाय के क्षेत्र में प्रोत्साहित भी किया जाएगा.
Good news for student छत्तीसगढ़ में जेम्स एंड ज्वेलरी का पाठ्यक्रम पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा अपनी रस्मों को लेकर पूरे विश्व में सबसे अनूठा और अलग दशहरा है. जिसे देखने के लिए देश और विदेशों से भी लोग आते हैं. 600 साल पुराने 75 दिवसीय बस्तर दशहरे की इस परंपरा को 12 से अधिक अनूठी रस्मों के लिए जाना जाता है (World Famous Bastar Dussehra). बस्तर दशहरे में रावण का दहन नहीं किया जाता है. बस्तर दशहरे में 9 दिनों तक शहर की परिक्रमा करने वाला रथ काफी विशालकाय होता है. यह रथ करीब 40 फीट ऊंचा होता है
Bastar Dussehra 2022: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में निभाए जाने वाले रस्मों के बारें में जानिए पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में बदइंतजामी देखने को मिली है. कॉलेज में स्टूडेंट को दूषित खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज के डीन पैकरा का कहना है कि "मेडिकल स्टूडेंट्स ने अभी तक कोई भी शिकायत ही नहीं की है."
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में बदइंतजामी, दूषित खाना खाने को मजबूर स्टूडेंट ! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस की रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली होगी. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन किये थे और चार सितंबर को रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' के लिए 'दिल्ली चलो'का आह्वान किया था.
रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली आज
भारत को यदि अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में पिछले मैच की तरह जीत दर्ज करनी है तो उसके शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. साथ ही तेज गेंदबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी. पाकिस्तान के खिलाफ भारत रविवार यानी आज सुपर 4 का पहला मैच खेलेगा.
Asia Cup 2022 सुपर-4: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज