रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में 41वीं बटालियन में तैनात एक जवान को चलती ट्रेन में युवती से छेड़खानी करना महंगा पड़ (chhattisgarh ITBP jawan molested girl ) गया.युवती ने छेड़खानी की शिकायत जीआरपी को दी.जिसके बाद रायपुर में ट्रेन पहुंचते ही आरोपी जवान को गिरफ्तार किया गया. आरोपी जवान का अलमोड़ा उत्तराखंड का रहने वाला है. जिसका नाम भूपेंद्र सिंह है.
कैसे मिली शिकायत : आईटीबीपी जवान मंगलवार को रानी कमलापति भोपाल स्टेशन से रायपुर (Bhopal Station to Raipur) छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (chhattisgarh express) से आ रहा था. इसी दौरान उसकी बर्थ के पास एक युवती भी सफर कर रही थी. जवान ने युवती को अकेला पाकर उसके साथ बातें करने की कोशिश की.लेकिन युवती ने जवान को अनसुना कर दिया. इसके बाद रात होते ही आरोपी जवान ने युवती को छेड़ना शुरु कर दिया.
विरोध के बाद जान से मारने की धमकी : युवती ने इसके बाद आरोपी जवान की बातों पर ऐतराज जताते हुए इसका विरोध किया. लेकिन भूपेंद्र ने उल्टा युवती को ही गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत जीआरपी को दी. रायपुर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन के पहुंचते ही आरोपी जवान भूपेंद्र को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ 354, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.