रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. अब छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बड़े पैमाने में रैपिड टेस्ट की तैयारी शुरू हो गई है. स्वास्थ्य विभाग 2 लाख से ज्यादा एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किट खरीदने की तैयारी कर रहा है.
COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव केस की संख्या 652
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. कोरबा में 306, रायपुर में 261 राजनांदगांव में 239,बलौदाबाजार में 231, बिलासपुर में 173 और दुर्ग में 128 केस अब तक सामने आ चुके हैं. लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राजधानी रायपुर के अधिकांश इलाके को सील कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 57 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 52 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 652 है. इस बीच राहत की खबर यह है कि 2 हजार 602 में से कुल 1 हजार 937 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद घर लौट गए हैं. प्रदेश में अगर कोरोना संक्रमण से हुए मौत की बात की जाए तो अब तक 13 लोग कोरोना के खिलाफ जंग हार चुके हैं.
रैपिड टेस्ट किट खरीदने की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग लगातार बढ़ते संक्रमण और इस वजह से कम्यूनिटी स्प्रेड के खतरें को भांपते हुए नए टेस्ट किट खरीदने की तैयारी में है. नए रैपिड टेस्ट किट के नतीजे 90 फीसदी तक सही आ रहे हैं. वही 40 टू-नॉट टेस्टिंग मशीन की भी जल्द खरीदी होगी. इन मशीनों के आ जाने से प्रतिदिन 3 हजार तक टेस्ट हो पाएंगे.