ETV Bharat / city

VIDEO: सरोज पांडेय के 'कैसे चलाएंगे सरकार' वाले बयान पर सियासी घमासान - रायपुर छत्तीसगढ़

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के एक बयान ने छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी है. सांसद ने इशारों-इशारों में सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है और तख्तापलट जैसी बातें कही हैं.

saroj-pandey
सरोज पांडेय
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 2:38 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के एक बयान ने छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी है. सरोज पांडेय ने इशारों-इशारों में सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. सांसद ने कहा है कि भूपेश सरकार अपने ही लोगों के बीच घिरी हुई है. सरकार को अपने ही लोगों का समर्थन नहीं है.

छत्तीसगढ़ सरकार पर सरोज पांडेय का बयान

सरोज पांडेय ने कहा है कि ऐसे में ये सरकार कैसे चलाएंगे. मुझे लगता है कि इस सरकार का जीवन कम है और कितने दिन सरकार चलेगी कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि ये सरकार सफलता से चल रही है ऐसा कहा नहीं जा सकता है. सांसद ने इशारों-इशारों में सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते-लगाते तख्तापलट जैसी बातें कह दी हैं.

बेमेतरा: पंचायत सचिव को हटाने सड़क पर उतरे ग्रामीण, नेशनल हाईवे किया जाम

सरोज पांडेय ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये सरकार जिस तेजी से सत्ता में आई है, उतनी ही तेजी से जनता का विश्वास खोया है, हर विषय पर कांग्रेस सरकार ने लोगों से झूठ बोला है. हाथ में गंगा जल लेकर शराबबंदी की शपथ लेने वाली कांग्रेस सरकार ने अपनी ही बात को झूठा साबित किया है. बेरोजगारों के हित में सरकार ने कोई काम नहीं किया है, बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी उसे भी अब तक पूरा नहीं किया है.'

मध्य प्रदेश में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिवराज यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के बिना कांग्रेस की सरकार नहीं गिर सकती थी. इसलिए केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया की कमलनाथ की सरकार गिरनी चाहिए. अब तुलसी सिलावट को जिताने की जिम्मेदारी हम सबकी है, हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के एक बयान ने छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी है. सरोज पांडेय ने इशारों-इशारों में सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. सांसद ने कहा है कि भूपेश सरकार अपने ही लोगों के बीच घिरी हुई है. सरकार को अपने ही लोगों का समर्थन नहीं है.

छत्तीसगढ़ सरकार पर सरोज पांडेय का बयान

सरोज पांडेय ने कहा है कि ऐसे में ये सरकार कैसे चलाएंगे. मुझे लगता है कि इस सरकार का जीवन कम है और कितने दिन सरकार चलेगी कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि ये सरकार सफलता से चल रही है ऐसा कहा नहीं जा सकता है. सांसद ने इशारों-इशारों में सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते-लगाते तख्तापलट जैसी बातें कह दी हैं.

बेमेतरा: पंचायत सचिव को हटाने सड़क पर उतरे ग्रामीण, नेशनल हाईवे किया जाम

सरोज पांडेय ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये सरकार जिस तेजी से सत्ता में आई है, उतनी ही तेजी से जनता का विश्वास खोया है, हर विषय पर कांग्रेस सरकार ने लोगों से झूठ बोला है. हाथ में गंगा जल लेकर शराबबंदी की शपथ लेने वाली कांग्रेस सरकार ने अपनी ही बात को झूठा साबित किया है. बेरोजगारों के हित में सरकार ने कोई काम नहीं किया है, बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी उसे भी अब तक पूरा नहीं किया है.'

मध्य प्रदेश में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिवराज यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के बिना कांग्रेस की सरकार नहीं गिर सकती थी. इसलिए केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया की कमलनाथ की सरकार गिरनी चाहिए. अब तुलसी सिलावट को जिताने की जिम्मेदारी हम सबकी है, हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.