ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में कम हो रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - chhattisgarh corona update

chhattisgarh-corona-vaccination-and-lockdown-updates-on-12th-may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:14 AM IST

Updated : May 12, 2021, 5:17 PM IST

17:15 May 12

छत्तीसगढ़ में विदेश से मंगाई जा सकती है कोरोना की वैक्सीन

छत्तीसगढ़ में भी विदेशों से कोरोना की वैक्सीन मंगाई जा सकती है. यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, चर्चा हो रही है, कुछ राज्यों ने ग्लोबल टेंडर भी जारी किए हैं, ग्लोबल टेंडर के क्या नतीजे आते हैं, इसमें कौन भाग लेते हैं, अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन कितने में बिकती हैं, इस पर समीक्षा की जाएगी. जैसे ही अन्य राज्यों के ग्लोबल टेंडर खुलते हैं. उनकी स्थिति देखी जाएगी. इस आधार पर विदेश से कोरोना की वैक्सीन मंगाई जा सकती है.

17:14 May 12

13 मई से प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में 24 घंटे होगा रैपिड एंटिजन टेस्ट

13 मई से छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों में 24 घंटे होगा रैपिड एंटिजन टेस्ट.  प्रदेश के करीब 14 नगर निगम क्षेत्रों में 49 जांच केंद्र बनाए गए हैं. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है.

13:49 May 12

छत्तीसगढ़ में बेड की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 31,744 बेड है.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 32,197
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 11406
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 5521
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 16069
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 10480
  • टोटल एचडीयू बेड - 1653
  • खाली एचडीयू बेड - 561
  • टोटल आईसीयू बेड - 3016
  • खाली आईसीयू बेड - 627
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1081
  • खाली वेंटिलेटर - 227
  • टोटल बेड अवेलेबल - 17242

13:48 May 12

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड   टोटल फुल    खाली
नार्मल बेड  2013  388 1625
ऑक्सीजन बेड 3482 12042278
एचडीयू बेड593259 334
आईसीयू बेड898  526 372
वेंटिलेटर बेड 512438  74

07:08 May 12

लापरवाही पड़ेगी भारी

लगातार प्रदेश में कम होते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से सतर्क रहने और लापरवाही नहीं बरतने का अनुरोध किया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद इसका सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में केसेज़ कम होते हुए दिख रहे हैं. जहां प्रदेश में सबसे ज्यादा केसेज़ रायपुर और दुर्ग में मिल रहे थे, वहां भी मामलों में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि फिर भी सभी को सचेत रहने की जरूरत है.

06:17 May 12

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को प्रदेश में 9,717 लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि मौत के आंकड़ों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. मंगलवार को 199 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक रायपुर में 33 लोगों की मौत हुई है. वहीं 12,440 मरीज स्वस्थ होने के बाद रिकवर हुए हैं.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई1102 63
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849
9 मई39226
10 मई87119
11 मई50933

बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई1014 15
4 मई122328
5 मई119329
6 मई80332
7 मई60530
8 मई 60522
9 मई57222
10 मई53115
11 मई56612

दुर्ग में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई931 33
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई 44311
8 मई51823
9 मई29414
10 मई67410
11 मई22923

17:15 May 12

छत्तीसगढ़ में विदेश से मंगाई जा सकती है कोरोना की वैक्सीन

छत्तीसगढ़ में भी विदेशों से कोरोना की वैक्सीन मंगाई जा सकती है. यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, चर्चा हो रही है, कुछ राज्यों ने ग्लोबल टेंडर भी जारी किए हैं, ग्लोबल टेंडर के क्या नतीजे आते हैं, इसमें कौन भाग लेते हैं, अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन कितने में बिकती हैं, इस पर समीक्षा की जाएगी. जैसे ही अन्य राज्यों के ग्लोबल टेंडर खुलते हैं. उनकी स्थिति देखी जाएगी. इस आधार पर विदेश से कोरोना की वैक्सीन मंगाई जा सकती है.

17:14 May 12

13 मई से प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में 24 घंटे होगा रैपिड एंटिजन टेस्ट

13 मई से छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों में 24 घंटे होगा रैपिड एंटिजन टेस्ट.  प्रदेश के करीब 14 नगर निगम क्षेत्रों में 49 जांच केंद्र बनाए गए हैं. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है.

13:49 May 12

छत्तीसगढ़ में बेड की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 31,744 बेड है.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 32,197
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 11406
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 5521
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 16069
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 10480
  • टोटल एचडीयू बेड - 1653
  • खाली एचडीयू बेड - 561
  • टोटल आईसीयू बेड - 3016
  • खाली आईसीयू बेड - 627
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1081
  • खाली वेंटिलेटर - 227
  • टोटल बेड अवेलेबल - 17242

13:48 May 12

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड   टोटल फुल    खाली
नार्मल बेड  2013  388 1625
ऑक्सीजन बेड 3482 12042278
एचडीयू बेड593259 334
आईसीयू बेड898  526 372
वेंटिलेटर बेड 512438  74

07:08 May 12

लापरवाही पड़ेगी भारी

लगातार प्रदेश में कम होते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से सतर्क रहने और लापरवाही नहीं बरतने का अनुरोध किया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद इसका सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में केसेज़ कम होते हुए दिख रहे हैं. जहां प्रदेश में सबसे ज्यादा केसेज़ रायपुर और दुर्ग में मिल रहे थे, वहां भी मामलों में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि फिर भी सभी को सचेत रहने की जरूरत है.

06:17 May 12

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को प्रदेश में 9,717 लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि मौत के आंकड़ों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. मंगलवार को 199 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक रायपुर में 33 लोगों की मौत हुई है. वहीं 12,440 मरीज स्वस्थ होने के बाद रिकवर हुए हैं.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई1102 63
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849
9 मई39226
10 मई87119
11 मई50933

बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई1014 15
4 मई122328
5 मई119329
6 मई80332
7 मई60530
8 मई 60522
9 मई57222
10 मई53115
11 मई56612

दुर्ग में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई931 33
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई 44311
8 मई51823
9 मई29414
10 मई67410
11 मई22923
Last Updated : May 12, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.